India News(इंडिया न्यूज),MQ9-B: अमेरिका ने भारत को MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन बेचने की इजाजत दे दी है। अब इस रक्षा सौदे को लेकर अमेरिका ने बयान जारी किया है। अमेरिका ने कहा है कि भारत को करीब 4 अरब डॉलर की अनुमानित कीमत पर 31 ड्रोन बेचे जाएंगे, जिससे उनकी समुद्री सुरक्षा बढ़ेगी।
MQ-9B ड्रोन से बढ़ेगी भारत की समुद्री सुरक्षा
अमेरिकी विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि हमारा मानना है कि यह बिक्री भारत को समुद्री सुरक्षा और समुद्री जागरूकता क्षमताएं प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि इस रक्षा सौदे से भारत को इन विमानों का पूर्ण स्वामित्व मिल जाएगा और हम इस क्षेत्र में अपने भारतीय भागीदारों के साथ सहयोग को गहरा करना जारी रखेंगे।
अमेरिका ने रक्षा सौदे को दी मंजूरी
गौरतलब है कि अमेरिका ने पिछले हफ्ते भारत को 3.99 अरब अमेरिकी डॉलर की अनुमानित लागत पर 31 एमक्यू-9बी सशस्त्र ड्रोन की बिक्री को मंजूरी दी थी। इससे समुद्री मार्गों पर मानवरहित निगरानी और टोही गश्त के माध्यम से वर्तमान और भविष्य के खतरों से निपटने की भारत की क्षमता में वृद्धि होगी। इस ड्रोन डील की घोषणा जून 2023 में प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान की गई थी।
यह भी पढ़ेंः-
- Lok sabha Election 2024: तेलंगाना से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी सोनिया गांधी? सीएम रेड्डी ने की खास अपील
- ED Raid: दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल के करीबियों पर ED की रेड, 10 जगहों पर छापेमारी