IND vs AUS Series : ऑस्ट्रेलिया कप्तान पेट कमिंस और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दोनों ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एक-दूसरे से भिड़ने को तैयार हैं। दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा। लेकिन इसी बीच पूर्व श्रीलंकाई कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी महेला जयवर्धने ने इस टेस्ट सीरीज के रिजल्ट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। जयवर्धने आईसीसी रिव्यू पर बात करते हुए कहा कि इस टेस्ट सीरीज को ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-1 जीत सकती है।
इस टेस्ट सीरीज का आगाज आगामी 9 फरवरी से होने वाला है। जिसमें दोनों ही टीमों के बीच में पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी बार भारत में साल 2004 के दौरे पर टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था। इसके बाद से वह भारत में अब तक एक भी टेस्ट सीरीज जीतने में नाकामयाब रही है।
ऑस्ट्रेलिया इस टेस्ट सीरीज को 2-1 से जीत सकती है- महेला जयवर्धने
महेला जयवर्धने आईसीसी रिव्यू पर बात करते हुए इस टेस्ट सीरीज को लेकर कहा कि यह काफी रोमांचक होने वाली है लेकिन इस टेस्ट सीरीज का क्या परिणाम होगा वह बता पाना काफी मुश्किल है। एक श्रीलंकाई होने के नाते मैं इस बात की आशा करता हूं कि ऑस्ट्रेलिया इस टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर सकती है लेकिन यह उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। पूर्व खिलाड़ी महेला जयवर्धने आईसीसी रिव्यू से बात करते हुए कहा कि दोनों ही टीमों के बीच काफी रोमांचक मुकाबला होने वाला है। जिसमें यह कह पाना मुश्किल है कि कौन सी टीम जीतेगी और कौन सी हारेगी? एक श्रीलंकाई खिलाड़ी होने के नाते मैं इस बात की आशा करता हूं कि ऑस्ट्रेलिया इस टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर सकती है।
IND vs AUS: शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए ये होगी भारतीय टीम
IND: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।