इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
India Was Objecting on CPEC: चीन के बेल्ट एंड रोड अभियान (बीआरआइ) के अंतर्गत बने चीन-पाकिस्तान इकोनोमिक कारिडोर यानी सीपीईसी (CPEC) पर भारत का विरोध है। यह इकोनोमिक कारिडोर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के बीच से होकर आ रहा है, जो मूल रूप से भारत का अभिन्न अंग है। संयुक्त राष्ट्र में भारतीय राजनयिक सीपीईसी पर जब अपनी आपत्ति (India Was Objecting on CPEC) जता रही थीं तभी उनका माइक खराब हो गया इस वजह से उन्हें बिना माइक के ही धीमी आवाज में अपनी बात संयुक्त राष्ट्र में कहनी पड़ी।
सीपीईसी पर इस सम्मेलन का आयोजन चीन की तरफ से किया गया था। इसलिए इस गड़बड़ी को भारत की विरोध की आवाज धीमी करने की साजिश के तौर पर देखा जा रहा है। माइक फेल होने की घटना से थोड़ी देर के लिए सम्मेलन में खलबली मच गई लेकिन कुछ ही देर में इस खराबी को ठीक कर लिया गया। लेकिन तब तक भारतीय राजनयिक प्रियंका सोहोनी अपनी बात संयुक्त राष्ट्र में कह चुकी थीं और अगले वक्ता के बोलने की बारी आ गई थी।
संयुक्त राष्ट्र के उप महासचिव लियू जेनमिन ने माइक ठीक होने के बाद भारतीय राजनयिक से दुबारा अपनी बात कहने का अनुरोध किया, और उन्होंने गड़बड़ी पैदा होने के लिए खेद भी जताया। संयुक्त राष्ट्र स्थित भारतीय दूतावास में सचिव (द्वितीय) प्रियंका सोहोनी ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय समुदाय का मानना है कि आर्थिक फायदों को प्राप्त करने के लिए आपसी संपर्क बढ़ाया जाना चाहिए। यह आर्थिक विकास का बराबरी वाला और संतुलित तरीका होगा।”
सोहोनी ने आगे कहा है कि “जहां तक चीन के बीआरआइ का सवाल है तो उसके अंतर्गत बन रहा सीपीईसी भारत की संप्रभुता को नुकसान पहुंचा रहा है। यह कारिडोर चीन के शिनजियांग प्रांत को पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह से जोड़ता है। इस कारिडोर का निर्माण पूरा हो चुका है लेकिन इसके अंतर्गत अन्य विकास कार्य जारी हैं।”
Read More: North Korea ने पनडुबी से दागी मिसाइल
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच स्थित शिवलिंग…
संरक्षक मंत्री को लेकर मुंबई में ज्यादा तकरार दिख रही है। ऐसा माना जा रहा…
Benefits of Raw Turmeric: हल्दी का इस्तेमाल मसाले के तौर पर किया जाता है, जिसे…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली में ठंड का असर बढ़ता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज), Upendra Kushwaha: बिहार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी…