इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
India Was Objecting on CPEC: चीन के बेल्ट एंड रोड अभियान (बीआरआइ) के अंतर्गत बने चीन-पाकिस्तान इकोनोमिक कारिडोर यानी सीपीईसी (CPEC) पर भारत का विरोध है। यह इकोनोमिक कारिडोर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के बीच से होकर आ रहा है, जो मूल रूप से भारत का अभिन्न अंग है। संयुक्त राष्ट्र में भारतीय राजनयिक सीपीईसी पर जब अपनी आपत्ति (India Was Objecting on CPEC) जता रही थीं तभी उनका माइक खराब हो गया इस वजह से उन्हें बिना माइक के ही धीमी आवाज में अपनी बात संयुक्त राष्ट्र में कहनी पड़ी।
सीपीईसी पर इस सम्मेलन का आयोजन चीन की तरफ से किया गया था। इसलिए इस गड़बड़ी को भारत की विरोध की आवाज धीमी करने की साजिश के तौर पर देखा जा रहा है। माइक फेल होने की घटना से थोड़ी देर के लिए सम्मेलन में खलबली मच गई लेकिन कुछ ही देर में इस खराबी को ठीक कर लिया गया। लेकिन तब तक भारतीय राजनयिक प्रियंका सोहोनी अपनी बात संयुक्त राष्ट्र में कह चुकी थीं और अगले वक्ता के बोलने की बारी आ गई थी।
संयुक्त राष्ट्र के उप महासचिव लियू जेनमिन ने माइक ठीक होने के बाद भारतीय राजनयिक से दुबारा अपनी बात कहने का अनुरोध किया, और उन्होंने गड़बड़ी पैदा होने के लिए खेद भी जताया। संयुक्त राष्ट्र स्थित भारतीय दूतावास में सचिव (द्वितीय) प्रियंका सोहोनी ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय समुदाय का मानना है कि आर्थिक फायदों को प्राप्त करने के लिए आपसी संपर्क बढ़ाया जाना चाहिए। यह आर्थिक विकास का बराबरी वाला और संतुलित तरीका होगा।”
सोहोनी ने आगे कहा है कि “जहां तक चीन के बीआरआइ का सवाल है तो उसके अंतर्गत बन रहा सीपीईसी भारत की संप्रभुता को नुकसान पहुंचा रहा है। यह कारिडोर चीन के शिनजियांग प्रांत को पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह से जोड़ता है। इस कारिडोर का निर्माण पूरा हो चुका है लेकिन इसके अंतर्गत अन्य विकास कार्य जारी हैं।”
Read More: North Korea ने पनडुबी से दागी मिसाइल
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड…
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…