India News (इंडिया न्यूज), India Weather: जैसे-जैसे भारत के विभिन्न हिस्सों में भीषण तापमान जारी है, उत्तर प्रदेश (यूपी), बिहार, दिल्ली, राजस्थान, झारखंड, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश सहित राज्य खुद को प्रचंड गर्मी की लहर से जूझ रहे हैं। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने लू को लेकर चेतावनी जारी की है. आईएमडी ने कहा कि अगले पांच दिनों तक छह राज्यों में लू जारी रहेगी।
आईएमडी ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार में लू को लेकर अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने आशंका जताई है कि इन छह राज्यों में गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।
इन राज्यों में अभी चार से पांच दिन तक लू चलने की आशंका है। वहीं, मौसम विभाग ने देश के तीन राज्यों तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना जताई है।
आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा, ‘अप्रैल से लेकर पिछले कुछ दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ लगातार उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर रहा था, जिसके कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश हुई। मई की शुरुआत में तापमान बहुत ज़्यादा नहीं था, लेकिन मई के मध्य में कई जगहों पर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।’ पंजाब और हरियाणा में भी तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के करीब है। वहां भी भयंकर गर्मी पड़ रही है। उत्तर प्रदेश में भी यही स्थिति बनी हुई है।
गले पांच दिनों तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में लू चलने की संभावना है। मध्य प्रदेश और बिहार में चार दिन और उसके बाद हल्की आंधी आ सकती है, जिससे तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है। इस बीच दक्षिणी राज्यों तमिलनाडु, केरल और दक्षिणी कर्नाटक में अगले पांच दिनों में भारी बारिश हो सकती है।
Nuclear Force: उत्तर कोरिया बढ़ा रहा परमाणु शक्ति का उत्पादन, रिपोर्ट में दावा-indianews
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…