India News (इंडिया न्यूज), SCO:शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक 15-16 अक्टूबर को पाकिस्तान में होगी। इसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर हिस्सा लेंगे। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जयशंकर बैठक में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाएंगे। इस बार एससीओ की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है, एससीओ शिखर सम्मेलन 15 और 16 अक्टूबर को इस्लामाबाद में होना है। इसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। SCO के CHG की बैठक की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है।

सुप्रीम कोर्ट ने उप-कोटा फैसले की समीक्षा की मांग वाली याचिका को किया खारिज

15 और 16 अक्टूबर को इस्लामाबाद में होगी SCO मीटिंग

विदेश मंत्री एस जयशंकर का यह दौरा संयुक्त राष्ट्र महासभा में आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को आड़े हाथों लेने के कुछ दिनों बाद हो रहा है। 28 सितंबर को जयशंकर ने कहा था कि कई देश अपने नियंत्रण से बाहर की परिस्थितियों के कारण पीछे रह जाते हैं। लेकिन, कुछ देश जानबूझकर ऐसे फैसले लेते हैं, जिनके विनाशकारी परिणाम होते हैं। इसका एक उदाहरण हमारा पड़ोसी पाकिस्तान है।

प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने क्या कहा?

जयशंकर ने UNGA में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के संबोधन का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि, “कल इस मंच पर हमने कुछ अजीबोगरीब बातें सुनीं। इसलिए मैं अपने देश की स्थिति बिल्कुल स्पष्ट करना चाहता हूं। पाकिस्तान की आतंकवाद की नीति कभी सफल नहीं होगी। उसे सजा से बचने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।”

प्रेमी-प्रेमिका ने होटल में बुक किया कमरा, अंदर जाते ही आने लगी तेज आवाजें, देखा तो…