Indian Ambassador Releases Fresh Advisory

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Indian Ambassador Releases Fresh Advisory रूस और यूक्रेन (Ukraine) के बीच जारी जंग के बीच यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित भारतीय राजदूत (Indian Ambassador) पार्थ सत्पथ्य (Partha Satpathy) ने इस देश में रह रहे अपने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने कहा, यूक्रेन की वर्तमान स्थिति बहुत ज्यादा अनिश्चित है, इसलिए कृपया जहां भी हों सुरक्षित रहें और शांत रहें।

अस्थायी तौर पर अपने-अपने शहरों में लौटने की सलाह

भारतीय दूतावास ने कहा कि कीव के पश्चिमी हिस्सों से यात्रा करने वाले नागरिकों सहित कीव की यात्रा करने वाले सभी भारतीयों को अस्थायी तौर पर अपने-अपने शहरों में लौटने की सलाह दी जाती है। उन्होंने कहा कि ये लोग विशेष रूप से पश्चिमी सीमावर्ती देशों के साथ सुरक्षित जगहों की तरफ चले जाएं।

अपडेट के लिए जारी होती रहेगी एडवाइजरी

भारतीय दूतावास ने कहा कि किसी भी अपडेट के लिए भविष्य में भी एडवाइजरी जारी की जाती रहेगी। गौरतलब है कि इससे पहले भी यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास निरंतर यूक्रेन में रह रहे भारतीयों से देश छोड़ने की अपील कर चुका है। तेजी से बदली स्थिति को देखते दूतावास ने अब तक कई एडवाइजरी जारी की हैं।

READ ALSO: Russian Army will Camp in Donetsk and Luhansk : रूस की सेना डोनेत्स्क और लुहांस्क में डालेगी डेरा, दुनिया में हलचल

Connect With Us : Twitter Facebook