Indian Ambassador To Palestine Passes Away
इंडिया न्यूज, रामल्ला:
Indian Ambassador To Palestine Passes Away फिलीस्तीन में भारतीय राजदूत मुकुल आर्य का निधन हो गया। उनका शव वहां एंबेसी में ही पाया गया। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी है। फिलिस्तीनी के विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारतीय राजदूत मुकुल आर्य का रामल्ला स्थित उनके कार्यस्थल पर ही निधन हो गया है। शव को भारत पहुंचाने के लिए भारत सरकार से संपर्क किया गया है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जताया शोक
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मुकुल आर्य के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, रामल्ला में भारतीय राजदूत के निधन का पता चलने पर गहरा दुख हुआ। मुकुल आर्य एक प्रतिभाशाली और उज्ज्वल अधिकारी थे। अभी उनके सामने बहुत कुछ था। ओम शांति।
मुकुल आर्य के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना : टीएस तिरुमूर्ति
संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने भी राजदूत मुकुल आर्य के अचानक हुए निधन पर शोक जतायाा है। उन्होंने यह बेहद दुखद है कि इतनी छोटी उम्र में भगवान ने हमारे सहयोगी को छीन लिया। वाकई यह चौंकाने वाली घटना है। मुकुल के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना हैं।
Also Read : Shane Warne Passes Away at 52 ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वॉन का हुआ निधन
Connect With Us: Twitter Facebook