इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Army Built A Bridge Over Indus River): भारतीय सेना अन्य क्षेत्रों के अलावा इंजीनियरिंग के मामले में भी किसी से कम नहीं है। उसने चंद घंटों में नदी पर पुल बनाकर यह साबित करके दिखाया है। सेना की इस प्रतिभा और चुश्ती ने बता दिया है कि हमारे जांबाज सैनिक आपात स्थिति में किस तरह दुश्मन को उसकी किसी भी हिमाकत का करारा जवाब दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर पुलिस भर्ती घोटाले में देशभर में सीबीआई के छापे

ट्विटर पर शेयर किया वीडियो

भारतीय सेना की दक्षिणी पश्चिमी कमान की ओर से पुल बनाने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सेना खुद यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। इसमें देखा जा सकता है कि कितनी मुस्तैदी से सप्त शक्ति इंजीनियर्स पूर्वी लद्दाख में किस तरह सिंधु नदी पर पुल निर्माण के काम को अंजाम दे रहे हैं। वीडियो का शीर्षक ‘ब्रिजिंग चैलेंजेज- नो टेरेन नॉर एल्टीट्यूड इनसरमाउटेबल’ है।

ये भी पढ़ें:  देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

सैन्य गतिविधियों के लिए सुगम होगी आवाजाही

वीडियो में सेना के जवान लोहे के कुछ भारी हिस्से पानी में डालते दिख रहे हैं। इसमें जवानों के टीम वर्क को साफ देखा जा सकता है कि किस तरह दुर्गम क्षेत्र में भी कुछ ही समय में पुल बना जा सकता है। वीडियो के अंत में इन लोहे के हिस्सों से पुल बनकर तैयार होते भी दिखाया गया है। इसके बाद सेना के ट्रक भी पुल के ऊपर से गुजरते दिख रहे हैं। सेना के अधिकारियों ने बताया कि सेना पूर्वी लद्दाख में सप्त शक्ति इंजीनियर्स मोबिलिटी से जुड़े काम में जुटी है और प्रशिक्षण भी लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सिंधु नदी पर पुल होने से सैन्य गतिविधियों के लिए सामान आदि की आवाजाही भी सुगम हो जाएगी।

रविवार को सेना प्रमुख ने किया था दौरान

गौरतलब है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्र में भारत-चीन के बीच चल रही खींचतान के बीच सेना प्रमुख मनोज पांडे ने गत रविवार को लद्दाख सेक्टर के दो दिवसीय दौरे किया था। उन्होंने इस दौरान यहां कई अग्रिम मोर्चों का दौरा किया। अधिकारियों ने सेना प्रमुख को जमीनी स्तर पर कमांडर्स द्वारा आॅपरेशनल तैयारियों के बारे में भी जानकारी उपलब्ध करवाई थी। सेना प्रमुख ने यहां भारतीय वायुसेना के अपाचे हेलीकॉप्टर से उड़ान भी भरी थी।

ये भी पढ़ें:  तेलंगाना के सिकंदराबाद में स्कूटर शोरूम में आग लगने से 8 लोगों की मौत

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube