बॉलीवुड के चर्चित डांस नंबर ‘मैनु काला चश्मा जंचता ऐ’ का नशा इंडियन आर्मी पर भी चढ़ गया सोशल मीडिया पर भारतीय सैनिकों का एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है जिसमें कि वे एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के काला चश्मा पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में बेहद ही ऊंचाई वाले पहाड़ पर सेना के आठ जवान डांस करते हुए नजर आ रहे हैं वे बर्फ में डांस कर रहे हैं और चारों तरफ जंगल वाले पहाड़ों पर भी बर्फ दिखाई पड़ रही है साथ ही आंखों पर काला चश्मा लगा रखा है।
ऐसा पहली बार नहीं है
पिछले 20 महीनों से भारत पाकिस्तान के बीच लाइन ऑफ कंट्रोल पर शांति छाई हुई है एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से आतंकी घुसपैठ की घटनाओं को छोड़ दे तो नियंत्रण रेखा पर शान्ति का माहोल है फरवरी 2021 में दोनों देशों के बीच सीज फायर एग्रीमेंट हुआ था लेकिन भारतीय सेना इस वीडियो को एलओसी पर शांति से जोड़कर नहीं देख रही है।
एलओसी पर शांति हो या गोलाबारी भारतीय सैनिक अपनी कठिन ड्यूटी के बीच इस तरह के हल्के फुल्के मौके निकाल ही लेते हैं इससे पहले भी सैनिकों के कई वीडियो वायरल हुए हैं सैनिक एलओसी हो या सियाचिन या फिर चीन से सटी एलएसी पर गाना गाते हुए या फिर डांस करते हुए नजर आते रहते है।