इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Indian Army Showed His Strength in Republic Day Parade: देश आज अपना 73वां गणतंत्र दिवस (73rd Republic Day) मना रहा है। राजधानी दिल्ली के राजपथ (Rajpath) पर गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड़ हुई, जहां भारत के शौर्य की झलक दिखी। परेड में टैंक सेंचुरियन(tank centurion), टैंक पीटी 76(tank pt 76), अर्जुन टैंक(Arjun Tank), ICV BMP-2 ऑन टैंक ट्रांसपोर्टेशन(ICV BMP-2 On Tank Transportation), 75 पैक हावित्जर मार्क 1(75 Pack Howitzer Mark 1), धनुष गन सिस्टम(Dhanush Gun System), 286 फील्ड रेजीमेंट(286 Field Regiment), एचटी 16 ऑन व्हीकल(HT 16 On Vehicle), तरंग शक्ति सिस्टम(wave power system), टाइगर कैट सीडब्ल्यूएस मिसाइल (Tiger Cat CWS Missile) और वायु मिसाइल (air missile) की टुकड़ी ने भाग लिया।
परेड में सबसे आगे 61 कैवेलरी (61 Cavalry) टुकड़ी दिखी। 61 केवेलरी दुनिया में एकमात्र सेवारत सक्रिय हॉर्स कैवेलरी रेजिमेंट है।
परेड में भारतीय नौसेना (Indian Navy) की झांकी ने भी हिस्सा लिया। भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) की झांकी ने ‘भविष्य के लिए भारतीय वायु सेना के परिवर्तन’ विषय को प्रदर्शित किया, जिसमें मिग-21(MiG-21), लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH), Gnat, अश्लेषा रडार (Ashlesha Radar) और राफेल विमान (Rafale aircraft) के स्केल-डाउन मॉडल को प्रदर्शित किया गया। इसे ‘आत्मनिर्भर भारत’ के उद्देश्य को प्रदर्शित करने के लिए बनाया गया।
राजपथ (Rajpath) पर 12 राज्यों की झांकियां परेड में शामिल हुई। जिनमें महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मेघालय, उत्तर प्रदेश, पंजाब, गुजरात, गोवा, हरियाणा, उत्तराखंड, कर्नाटक, हरियाणा और जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) की झांकी शामिल हैं। परेड में दिल्ली, तमिलनाडु, केरल, और पश्चिम बंगाल की झांकियों ने इस साल हिस्सा नहीं लिया। नौ मंत्रालयों और सरकारी विभागों की झांकियों ने भी परेड में हिस्सा लिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister narendra Modi) ने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय वॉर मेमोरियल (National War Memorial) पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की। उनके सिर पर उत्तराखंड की टोपी (Kumaoni cap) नजर आई, जिस पर ब्रह्मकमल बना हुआ था, उनके गले में मणिपुर का गमछा (leirum phee) भी नजर आया। पीएम के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(Defence Minister Rajnath Singh), रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट(Ajay Bhatt), रक्षा सचिव अजय कुमार (Ajay Kumar) और सेना के तीनों रूप यानि थलसेना, वायुसेना और नौसेना के प्रमुख मौजूद रहे।
India News UP(इंडिया न्यूज़),Sambhal Violence: संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की…
India News(इंडिया न्यूज)UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हैरान करने वाला मामला सामने…
India News UP(इंडिया न्यूज़), Milkipur by-election: उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर में उपचुनाव का रास्ता साफ…
India News(इंडिया न्यूज)MP News: मध्य प्रदेश में सोमवार को भोपाल के हुजूर विधानसभा से भाजपा…
Mohammad Shami Ex Wife Video Viral: मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां का एक…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार (24 नवंबर)…