India News (इंडिया न्यूज),Pahalgam terror attack:जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। अब इस हमले से जुड़ा एक नया खुलासा सामने आया है, जिसने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है। एक महिला पर्यटक ने दावा किया है कि हमले से ठीक पहले वह एक संदिग्ध व्यक्ति के संपर्क में आई थी जिसकी हरकतें उसे असामान्य और खतरनाक लगीं। महिला जिसका नाम एकता है ने बताया कि 20 अप्रैल को करीब 20 लोगों के टूर ग्रुप के साथ पहलगाम पहुंची थीं।
एकता ने बताया कि बैसरन क्षेत्र की ओर जाते हुए उन्होंने रास्ते में कुछ स्थानीय लोगों के बर्ताव में अजीब बात महसूस की। एकता ने बताया की मुझे लगा कि वो खच्चर वाले है। एक्ता ने कहा कि एक दाढ़ी वाला शख्स जिसका स्केच अब जारी किया गया है हमसे पूछ रहा था आप कितने लोग आए हैंं तो मैने कहा हम 20 लोग आएं हैं हम3 हिन्दू हैं बाकी सब मुस्लिम हैं। एकता ने बताया कि वो मुझसे बोल रहा था कि आप कुरान पढ़ते हो कि नहीं मैंने कहा नहीं मुझे उर्दू नहीं आती।इस पर आतंकी ने कहा कि कुरान पढ़ो आप को हिंदी में भी है।एकता ने दावा किया कि उसने अपने मोबाइल फोन में संदिग्धों में से एक की तस्वीर कैद कर ली थी। तस्वीर दिखाते हुए उन्होने कहा, “यह वही व्यक्ति था जो लगातार मुझसे कुरान के बारे में बात कर रहा था। उसने ही मुझसे पूछा था कि हम हिंदू हैं या मुसलमान।
महिला का नया खुलासा सुन दंग रह गई इंडियन आर्मी
महिला के अनुसार, वही व्यक्ति उनसे कुरान पढ़ने के लिए कहता रहा और खुद को “कुरान का शिक्षक” कहता रहा। इतना ही नहीं महिला ने बताया कि तभी उस शख्स को एक फोन आया फोन पर वो न 35 बंदूकों और प्लान बी बारे में भी बात कर रहा था। एकता ने बताया कि इसके बाद वह बहुत परेशान हो गई।
View this post on Instagram
एकता द्वारा दी गई जानकारी और तस्वीरों को अब जांच एजेंसियां गंभीरता से ले रही हैं। अगर उसका दावा सच पाया जाता है, तो यह हमला एक लंबे समय से रची गई साजिश का हिस्सा हो सकता है-जिसकी भनक आम नागरिक को पहले ही लग चुकी थी।