India News (इंडिया न्यूज), Anantnag Encounter: अनंतनाग के पीर पंजाल इलाके में आतंकियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन सेना की ओर से जारी है। जमीन से लेकर आसमान तक निगरानी की जा रही है। बता दें कि भारतीय सेनी अपने तीन अफसरों के शहादत का बदला लेकर ही दम लेने के फिराक में है। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों को जहन्नुम पहुंचाने के लिए सेना के करीब 2 हजार जवानों की टुकड़ी ने मोर्चा संभाल रखा है। बता दें कि ड्रोन से लेकर हेलिकॉप्टर तक से इसकी कड़ी निगरानी जारी है। जहां- जहां उन्हें अंदेशा हो रहा है वहां वह ब्लास्ट कर रहे हैं। बता दें कि अनंतनाग एनकाउंटर में देश के तीन सपूत शहीद हो गए। जिनमें तीन अफसर थें। 13 सितंबर को यह मुठभेड़ हुई थी।
तीन अफसर शहीद
1. कमांडिंग अफसर, 19 राष्ट्रीय राइफल्स
कर्नल मनप्रीत सिंह
उम्र- 41 साल
दूसरी शहादत
कर्नल मनप्रीत सिंह
उम्र- 41 साल
दूसरी शहादत
2. 19 राष्ट्रीय राइफल्स
मेजर आशीष धौंचक
उम्र- 36 साल
तीसरी शहादत
3.शहीद DSP, जम्मू कश्मीर पुलिस
हुमायूं मुजम्मिल भट
उम्र- 29 साल
यह भी पढ़ें:-