Indian Army’s Bravery
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Indian Army’s Bravery केरल (Kerala) के पलक्कड़(Palakkad)में 23 साल का युवक बाबू गहरी खाई में गिर गया। जिसे निकालने के लिए सेना बुलानी पड़ी। भारतीय सेना(Indian Army) के जवानों ने इस युवक को मलमपुझा की पहाड़ियों से सुरक्षित बाहर निकाल कर अपने कौशल का परिचय दिया है। यह रेस्क्यू ऑपरेशन मद्रास रेजीमेंट (Madras Regiment) के पैराशूटर ने 48 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद सिरे चढ़ा दिया है। बता दें कि यह ऑपरेशन अभी तक का सबसे खतरनाक ऑपरेशन है। क्योंकि युवक को बचाने के लिए इंडियन आर्मी के खड़ी चढ़ाई पर चढ़ते हुए इसे कामयाब किया है।


Indian Army’s Bravery
युवक के सिर पर था ट्रैकिंग का जुनून
23 साल का बाबू केरल की पहाड़ियों मेें ट्रैकिंग करने के लिए गया था। उस समय उसके साथ कुछ अन्य दोस्त भी थे। अचानक से वह पहाड़ियों में फिसल गया और कहीं गुम हो गया। खाई इतनी गहरी थी कि उसकी कोई खैर खबर उसके दोस्तों को नहीं लगी। इसके बाद प्रशासन (Administration)को सूचित किया गया। प्रशासन ने कार्य कठिन होते देख सेना से मदद मांगी। फिर मद्रास रेजीमेंट की पैराशूट रेजिमेंट (Parachute Regiment) को मौके पर बुलाया गया था। जिन्होंने ने खाई में फंसे युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
आर्मी ने लिया ड्रोन का सहारा
इंडियन आर्मी के जवान खड़ी खाई में करीब 210 मीटर तक चले गए लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला। इसके बाद सेना ने ड्रोन(drone) के जरिए बाबू का पता लगाया और उसके बारे में सटीक जानकारी हासिल की। उस समय तक युवक स्वस्थ दिखाई दिया। खाने पीने का सामान भेजने का प्रयास भी सफल नहीं हो सका। इसके बाद मद्रास रेजीमेंट के पैराशूटर्स ने गहरी खाई में उतरने का फैसला किया और युवक को बाहर निकालते हुए कठिन ऑपरेशन को सफल कर दिखाया। हालांकि युवक को मामूली चोटें आई हैं। लेकिन वह सुरक्षित है।
Connect With Us : Twitter Facebook