India News (इंडिया न्यूज), Indian-Bangladeshi Army: भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में पिछले एक महीने से सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद से भारत समेत दूसरे देशों के साथ अंतरराष्ट्रीय संबंध भी खराब होते जा रहे हैं। क्योंकि शेख हसीना के इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद अब बांग्लादेश के हालात भारत के खिलाफ जाते दिख रहे हैं। दरअसल, 145 देशों की इस रैंकिंग में बांग्लादेश 37वें स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान 9वें स्थान पर है। हालांकि, भारत को दुनिया की चौथी सैन्य महाशक्ति के तौर पर जाना जाता है। परंतु अब सवाल यह है कि अगर भविष्य में बांग्लादेश की सेना भारत के खिलाफ खड़ी हुई तो क्या हालात होंगे।

अलर्ट मोड़ पर भारतीय सेना

बता दें कि अभी के समय में पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश की सीमा पर भी भारतीय सेना अलर्ट है। भारतीय सेना और खुफिया एजेंसी सभी जगहों पर नजर रख रही है। लेकिन सवाल यह है कि अगर बांग्लादेश की सेना भारत के खिलाफ जाने की कोशिश करती है तो क्या होगा? दूसरी तरफ पाकिस्तान एक समस्या बना हुआ है। दरअसल, पाकिस्तान और बांग्लादेश की सैन्य ताकत भारत के मुकाबले काफी कमजोर है। भारत के पास 14.44 लाख सक्रिय सैनिक हैं, जो दुनिया में दूसरे नंबर पर है। भारत के पास अर्धसैनिक बल में 25,27,000 सैनिक हैं। इसके अलावा भारतीय सेना के पास 4,500 टैंक और 538 लड़ाकू विमान हैं। सुपरसोनिक मिसाइलों से लेकर परमाणु हथियारों तक, भारत हर मोर्चे पर पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों से काफी आगे है।

शर्मनाक! ट्रेन में बुजुर्ग मुस्लिम यात्री से मारपीट, गोमांस का लगाया आरोप, जानें पूरा मामला

बांग्लादेश में की सेना कितनी मजबूत

अगर बांग्लादेश की सैन्य ताकत की पता करें तो बांग्लादेश में 1,75,000 सक्रिय सैनिक हैं, जिनमें सीमा रक्षक और तट रक्षक शामिल हैं। बांग्लादेशी सेना के जवानों को संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में भी तैनात किया गया है। इस मिशन में बांग्लादेश के 7 हजार सैनिक तैनात किए गए हैं। बांग्लादेश की सेना के पास करीब 13,100 बख्तरबंद गाड़ियां, 281 टैंक, 30 स्वचालित तोपें हैं। इसके अलावा इस देश के पास 370 टोड आर्टिलरी और 70 रॉकेट आर्टिलरी भी हैं। बांग्लादेश हर साल अपनी सेना पर 3.8 बिलियन डॉलर खर्च करता है। बांग्लादेश का रक्षा बजट दक्षिण एशिया में भारत और पाकिस्तान के बाद तीसरा सबसे बड़ा बजट माना जाता है।

Rahul Gandhi ने युवाओं से की खास अपील, कहा- ‘आवाज़ उठाओ, सवाल करो, अपना हक़ मांगो…’

क्या है पाकिस्तान की सैन्य ताकत?

पाकिस्तान की सैन्य ताकत बांग्लादेश से कहीं ज़्यादा है। ग्लोबल फायरपावर रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में कुल सक्रिय सैनिकों की संख्या 6,54,000 से ज़्यादा है। इतना ही नहीं पाकिस्तान के पास कुल 1,434 एयरक्राफ्ट और 60 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट और 4 एरियल रिफ्यूलर एयरक्राफ्ट हैं। पाकिस्तान के पास 3,742 टैंक और 50 हज़ार से ज़्यादा बख्तरबंद गाड़ियाँ हैं। इसके अलावा उसके पास 602 रॉकेट लॉन्चर, 752 सेल्फ़-प्रोपेल्ड आर्टिलरी, 2 विध्वंसक नावें, 8 पनडुब्बी और 114 नौसैनिक जहाज़ भी हैं। पाकिस्तान के पास 387 फ़ाइटर जेट हैं।

इस देश ने ‘एक्स’ पर लगाए कई गंभीर आरोप, जानिए क्यों Elon Musk की कंपनी पर लगाया गया बैन