Indian Captain
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
रोहित शर्मा को जल्द ही टीम इंडिया के टी-20 और वनडे के लिए नए कप्तान होंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही चयन कमेटी की बैठक होगी, जिसमें अधिकारिक रूप से रोहित शर्मा का नाम फाइनल किया जाएगा।
बता दें कि अभी तीनों फार्मेट में विराट कोहली कप्तान हैं। लेकिन विराट वर्ल्ड कप के बाद टी-20 की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर चुके हैं। विराट ने वर्क लोड का हवाला देते हुए BCCI को अपना इस्तीफा भेजा था। हालांकि BCCI अधिकारी ने तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान बनाने का खंडन किया है।
विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर बताया था कि उनके ऊपर वर्कलोड काफी ज्यादा हो गया है। इसलिए वे वनडे और टेस्ट मैंचों में भारतीय टीम की कप्तानी में ध्यान देने के लिए वे टी-20 की कप्तानी छोड़ रहे हैं। हालांकि बल्लेबाज के तौर पर टी-20 क्रिकेट खेलते रहेंगे।
वर्ल्ड कप के बाद पहली सीरिज न्यूजीलैंड से
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत आएगी और 3 टी-20 एवं 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला टी-20 मैच 17 नवंबर को जयपुर में होना है। वहीं दूसरा 19 नवंबर को रांची में और तीसरा 21 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा। इसके बाद कानपुर में 25-29 नवंबर तक पहला टेस्ट और और 3-7 दिसंबर के बीच दूसरा टेस्ट मैच होगा।
Read More :Corona Update कोरोना के नए केस घटे, मौत के आंकड़ों चिंताजनक
Connect With Us : Twitter Facebook