IND vs NZ(Hardik Pandya Achieved another Milestone in T20 format)टी20 वर्ल्ड कप 2022 के खत्म होने के बाद से हार्दिक पंड्या ने अब तक 3 टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी की है और इन तीनों सीरीज में टीम को जीत भी हासिल हुई है। इस दौरान पंड्या ने टीम के लिए बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जिसकी बदौलत भारतीय टीम कई मैचों में आसानी से जीत दर्ज़ करने में कामयाब रही।
अभी हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ समाप्त हुई सीरीज में हार्दिक पंड्या अपने ऑल राउंड परफॉर्मेंस की वजह से प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। हार्दिक ने इस सीरीज में अपनेबल्ले से 66 रन बनाए तो वहीं गेंद से कुल 5 विकेट भी लिए। वहीं अब हार्दिक एक और मुकाम हासिल कर लिया है।
टी20 फॉर्मेट में 4000 रन और 100 विकेट लेने वाले बने पहले भारतीय
वर्ल्ड क्रिकेट में अगर अभी की बात करें तो हार्दिक पंड्या इस समय सबसे खतरनाक हरफनमौला खिलाड़ियों में से एक हैं। हार्दिक ने अभी तक के टी20 फॉर्मेट में जहां बल्ले से 4000 से अधिक रन बनाए वहीं उन्होंने 100 से अधिक विकेट भी चटकाए हैं। बता दें कि पंड्या ऐसा करने भारत के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। पिछले आईपीएल 2022 की बात करें तो उस सीजन में बतौर कप्तान हार्दिक ने आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस को विजेता बनाया था। अब आईपीएल 2023 में सभी फैंस की नज़र एक बार फिर हार्दिक पंड्या पर रहने वाली है।
साल 2013 में खेला था अपना पहला टी20 मैच
आपको जानकारी दे दें कि हार्दिक ने साल 2013 में अपने करियर का पहला टी20 मुकाबला मुंबई के खिलाफ अहमदाबाद के मैदान पर खेला था और तब से लेकर अब तक उन्होंने इस फॉर्मेट में कुल 223 मुकाबले खेले हैं। जिसमें हार्दिक ने 29.42 के औसत से करीब 4002 रन बनाए हैं। हार्दिक ने इस दौरान 15 अर्धशतक भी लगाया है जबकि उनका सर्वाधिक स्कोर 91 रनों का है। वहीं गेंदबाजी में पंड्या ने अब तक 27.27 के औसत से कुल 145 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं।