India News (इंडिया न्यूज): India AIP Submarine: सैन्य ताकत के मामले में भारत, दुनिया के टॉप 5 देशों में शामिल है। दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर आर्मी का खिताब भारत को यूं ही नहीं मिल गया…भारत का रक्षा मंत्रालय जवानों की ताकत बढ़ाने और देश को सुरक्षित रखने के लिए आए दिन तगड़े कदम उठाता है। हाल ही में एक कदम भारत के पाताल को लेकर उठाया गया है, जिसकी वजह से पाकिस्तान और चीन जैसे शातिर पड़ोसियों के होश उड़ गए हैं। भारत ने 43 हजार करोड़ की जबरदस्त डील कर डाली है, जिसके जरिए अब समुंदर के अंदर से दुश्मनों का काम तमाम किया जाएगा।
क्या है ये नेक्स्ट जेनेरेशन हाईटेक प्रोजेक्ट?
रक्षा मंत्रालय का ये प्रोजेक्ट नेक्स्ट जेनेरेशन हाईटेक पनडुब्बियों से जुड़ा हुआ है, जिसका हाल ही में टेक्निकल ट्रायल भी सफलता पूर्वक कर लिया गया है। इस योजना के तहत भारत और जर्मनी के बीच बहु-अरब डॉलर की योजना की डील हुई है और जिसका ट्रायल सक्सेसफुल होने के बाद अब छह पनडुब्बियां भारत में बनाने की शुरुआत होगी।
क्या है इन पडुब्बियों की खासियत?
ये पनडुब्बियां बेहद उच्च स्तर की ट्रेक्नोलॉजी पर तैयार की जा रही हैं, जो AIP (Air Independent Propulsion) सिस्टम से लैस होंगी। इसकी वजह से ये पनडुब्बियां लगभग 2 हफ्तों तक पानी के नीचे बिना किसी दिक्कत के रह सकेंगे। यानी अलग लेवल की गोपनियता के साथ भारत की सुरक्षा की जाएगी।
भारत इस डील की तकनीकी पहलुओं और कमर्शियल शर्तों पर चर्चा के बाद 43 हजार करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट को मंजूरी देगा। इस प्रोजेक्ट के तहत प्रशिक्षण लेने के बाद 6 हाईटेक पनडुब्बियां भारत में बनाई जाएंगी। इस प्रशिक्षण के जरिए भारत के डिफेंस को और तगड़ा बनाने के लिए भविष्य में मदद मिलेगी।