Indian Embassy In Ukraine Releases Fresh Advisory
इंडिया न्यूज, मास्को:
Indian Embassy In Ukraine Releases Fresh Advisory रूस के बढ़ते हमलों व उसकी सेना को यूक्रेन की राजधानी कीव के नजदीक पहुंचता देखकर कीव स्थित भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे भारतीय लोगों को तत्काल प्रभाव से कीव छोड़ने के निर्देश दिए हैं। दूतावास ने ताजा एडवाइजरी जारी कर कहा है कि वे कीव में मौजूद सभी भारतीय आज ही वहां से निकलने के लिए बस, ट्रेन या जो संभव हो उस माध्यम से निकल जाएं।
भारतीयों को यूक्रेन से निकालने के लिए वायुसेना करेगी मदद, पीएम ने राष्ट्रपति से की मुलाकात
भारतीय वायुसेना भी यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने में उनकी सहायता के लिए आगे आएगी। आपरेशन गंगा के तहत अभी भारतीयों को यूक्रेन से निकाला जा रहा है और सूत्रों के अनुसार इसी अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन से भारतीयों को सेफ स्वदेश लाने के लिए वायु सेना को अभियान से जुड़ने की अपील की है। आज ही से कई सी-17 विमान को इसके लिए तैनात किया जा सकता है। पीएम मोदी ने इस बीच आज राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात कर उन्हें यूक्रेन सहित विभिन्न मुद्दों की जानकारी दी।
Also Read : Ukrainians Are Standing With Full Force On The Border : देश की सरहद पर पूरी ताकत से डटे हैं यूक्रेनी
ताजा हमले में मारे गए हैं यूक्रेन सेना के 70 जवान (Indian Embassy In Ukraine Releases Fresh Advisory)
गौरतलब है रूस के ताजा हमले में यूक्रेन सेना के 70 से ज्यादा जवान की मौत हो गई है। रूसी तोपखाने ने यूक्रेन के सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया। खार्किव व कीव के बीच स्थित ओखतिर्का में यह सैन्य ठिकाना है।
Also Read : Ukraine Crisis Indian Government Operation Ganga : भारतीयों को लेकर आठवीं फ्लाइट दिल्ली रवाना
Connect With Us : Twitter | Facebook