India News (इंडिया न्यूज), Indian Navy: कतर ने भारत के 8 पूर्व नौसैनिकों को रिहा कर दिया है। जिनमें से 7 भारत लौट आए हैं। ये सभी सैनिक जासूसी के आरोप में जेल की सज़ा काट रहे थे।उन्हें मृत्युदंड की सजा दि गई थी। जिसे बाद में कारावास में बदल दिया गया। भारतीय विदेश मंत्रालय ने सोमवार (12 फरवरी) देर रात कहा कि भारत सरकार कतर में हिरासत में लिए गए डहरा ग्लोबल कंपनी के लिए काम करने वाले 8 भारतीयों की रिहाई का स्वागत करती है। हम उन्हें घर लौटने की अनुमति देने के कतर के फैसले की सराहना करते हैं। आठवें नाविक को घर लाने की व्यवस्था की जा रही है।
वहीं कतर से दिल्ली वापिस लौटे पूर्व सैनिकों ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी जमकर सहराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “मैं प्रधान मंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि यह संभव नहीं होता अगर, उन्होंने हमारी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए व्यक्तिगत हस्तक्षेप नहीं किया होता।” इसके साथ ही उनकी वापसी पर ‘भारत माता की जय’ के नारे लगे,जो उनकी राहत और खुशी को दर्शाता है।
वहीं दूसरे नौसैनिक ने कहा, “हमने घर वापस आने के लिए लगभग 18 महीने इंतजार किया। हमें वापस लाने के लिए हम पीएम मोदी के बेहद आभारी हैं।”
विदेश मंत्रायल ने कतर के अमीर की सराहना की
बता दें कि कतर से वापिस लौटे भारत के नागरिकों की रिहाई भारत की मजबूत विदेश नीति का उद्धहारण है। नौसैनिकों की रिहाई के लिए भारत सरकार ने लगातार राजनयिक प्रयास जारी रखे। वहीं पीएम मोदी ने भी व्यक्तगत तौर पर कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी की इस कदम के लिए सहराहना की।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “भारत सरकार आठ भारतीय नागरिकों की रिहाई का स्वागत करती है… हम इन नागरिकों की रिहाई और घर वापसी को सक्षम करने के लिए कतर राज्य के अमीर के फैसले की सराहना करते हैं।”
ये भी पढ़े-
- अंदर ही अंदर बढ़ जाता है यह बीमारी, इस उम्र के बाद करवाते रहें टेस्ट
- सीएम योगी इस अद्भुत शिव मंदिर का करेंगे उद्घाटन, वर्षों पहले शुरू हुआ था निर्माण कार्य