India News (इंडिया न्यूज़), Indian Navy: भारतीय नौसेना ने अरब सागर में ईरानी मछली पकड़ने वाले जहाज अल-कनबर पर हथियारबंद लोगों के हमले को नाकाम करते हुए जहाज पर सवार 23 पाकिस्तानियों को बचा लिया है। इन्हें पाकिस्तानी जहाजों के संचालन और अन्य कार्यों के लिए तैनात किया गया था। शुक्रवार को यमन के पास सोकोत्रा से गुजर रहे एक ईरानी जहाज को नौ हथियारबंद समुद्री लुटेरों ने अगवा कर लिया था।
इस घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय नौसेना सक्रिय हो गई और गाइडेड मिसाइलों से लैस अपने दो युद्धपोत एएनएस सुमेधा और आईएनएस त्रिशूल को अपहृत जहाज की खोज करने और उसे मुक्त कराने के लिए भेजा। यमन के हौथी विद्रोहियों द्वारा मालवाहक जहाजों पर हमले के मद्देनजर दोनों युद्धपोतों को क्षेत्र में तैनात किया गया था। कुछ ही घंटों में नौसेना ने अपहृत जहाज के पास पहुंचकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी।
यह भी पढ़ेंः- Pakistan Politics: पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की निर्विरोध सदस्य बनी आसिफा भुट्टो, इस सीट से दाखिल किया था नामांकन
अपहृत विमान को रोककर अपहर्ताओं को चेतावनी दी गई और फिर उस पर मार्कोस कमांडो को उतारा गया। मामूली प्रतिरोध के बाद सभी नौ अपहृत डाकुओं ने कमांडो के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उसे हिरासत में ले लिया गया है और अब उससे पूछताछ की जाएगी और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सफल कार्रवाई के बाद भारतीय नौसेना ने कहा है कि वह समुद्र में स्वतंत्र और सुरक्षित नेविगेशन के लिए माहौल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस संकल्प के तहत वह मालवाहक और अन्य व्यापारिक जहाजों की सुरक्षा में योगदान दे रही है। गौरतलब है कि पिछले महीनों में भारतीय नौसेना ने अरब सागर और लाल सागर में कई देशों के जहाजों की सुरक्षा के लिए कार्रवाई की है और उन्हें सफलतापूर्वक बचाया भी है।
यह भी पढ़ेंः- India China Relations: चीन पढ़ा रहा था अरुणाचल को लेकर इतिहास, भारत बोला- अफगानिस्तान से दक्षिण एशिया तक सब हमारा
PM Modi Ram Bhajan In Guyana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (21 नवंबर) को गुयाना…
Home Remedies For Piles: खराब खान-पान की वजह से पेट खराब रहने लगता है। जब…
Benjamin Netanyahu on ICC Warrant: इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने गाजा में कथित युद्ध अपराधों…
Hunger Crisis in Canada: कभी सपनों की दुनिया माना जाने वाला कनाडा आज गंभीर आर्थिक…
Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीत कर पाकिस्तान के खिलाफ…