देश

Indian Navy ने 23 पाकिस्तानियों को समुद्री डाकुओं के चंगुल से छुड़ाया, मार्कोस कमांडो ने चलाया ऑपरेशन

India News (इंडिया न्यूज़), Indian Navy: भारतीय नौसेना ने अरब सागर में ईरानी मछली पकड़ने वाले जहाज अल-कनबर पर हथियारबंद लोगों के हमले को नाकाम करते हुए जहाज पर सवार 23 पाकिस्तानियों को बचा लिया है। इन्हें पाकिस्तानी जहाजों के संचालन और अन्य कार्यों के लिए तैनात किया गया था। शुक्रवार को यमन के पास सोकोत्रा से गुजर रहे एक ईरानी जहाज को नौ हथियारबंद समुद्री लुटेरों ने अगवा कर लिया था।

दो भारतीय युद्धपोत ने की अपहृत जहाज की खोज

इस घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय नौसेना सक्रिय हो गई और गाइडेड मिसाइलों से लैस अपने दो युद्धपोत एएनएस सुमेधा और आईएनएस त्रिशूल को अपहृत जहाज की खोज करने और उसे मुक्त कराने के लिए भेजा। यमन के हौथी विद्रोहियों द्वारा मालवाहक जहाजों पर हमले के मद्देनजर दोनों युद्धपोतों को क्षेत्र में तैनात किया गया था। कुछ ही घंटों में नौसेना ने अपहृत जहाज के पास पहुंचकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ेंः- Pakistan Politics: पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की निर्विरोध सदस्य बनी आसिफा भुट्टो, इस सीट से दाखिल किया था नामांकन

मार्कोस कमांडो ने पाकिस्तानियों को बचाया

अपहृत विमान को रोककर अपहर्ताओं को चेतावनी दी गई और फिर उस पर मार्कोस कमांडो को उतारा गया। मामूली प्रतिरोध के बाद सभी नौ अपहृत डाकुओं ने कमांडो के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उसे हिरासत में ले लिया गया है और अब उससे पूछताछ की जाएगी और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सफल कार्रवाई के बाद भारतीय नौसेना ने कहा है कि वह समुद्र में स्वतंत्र और सुरक्षित नेविगेशन के लिए माहौल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस संकल्प के तहत वह मालवाहक और अन्य व्यापारिक जहाजों की सुरक्षा में योगदान दे रही है। गौरतलब है कि पिछले महीनों में भारतीय नौसेना ने अरब सागर और लाल सागर में कई देशों के जहाजों की सुरक्षा के लिए कार्रवाई की है और उन्हें सफलतापूर्वक बचाया भी है।

यह भी पढ़ेंः- India China Relations: चीन पढ़ा रहा था अरुणाचल को लेकर इतिहास, भारत बोला- अफगानिस्तान से दक्षिण एशिया तक सब हमारा

Rajesh kumar

राजेश कुमार एक वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता कर रहे हैं। फिलहाल इंडिया न्यूज में नेशनल डेस्क पर बतौर कंटेंट राइटर की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले एएनबी, विलेज कनेक्शन में काम कर चुके हैं। इनसे आप rajeshsingh11899@gmail.com के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

59 minutes ago