(दिल्ली) : विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया समेत शीर्ष पहलवानों की ओर से लगे यौन शोषण और प्रताड़ना के आरोपों ने भारतीय खेल परिदृश्य को हिलाकर रख दिया है। इस मामले को सुलझाने के लिए केंद्रीय खेल मंत्रालय से लेकर भारतीय ओलिंपिक संघ प्रयासों में जुट गया है। इसी क्रम में IOA ने शुक्रवार 20 जनवरी को बड़ा कदम उठाते हुए कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगे गंभीर आरोपों की जांच के लिए 7 सदस्यों वाली एक समिति गठित की है। इस समिति में ओलिंपिक मेडलिस्ट दिग्गज पहलवान योगेश्वर दत्त और वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर एमसी मैरी कॉम जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं।
बता दें, IOA की ओर से शुक्रवार शाम को जारी एक बयान में कहा गया, “भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) ने WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन शोषण के आरोपों की जांच के लिए सात सदस्यों वाली एक कमेटी बनाई है। मैरी कॉम, डोला बनर्जी, अलकनंदा अशोक, योगेश्वर दत्त, सहदेव यादव और दो एडवोकेट इसके सदस्य हैं।”
मालूम हो, भारतीय ओलिंपिक संघ द्वारा गठित नामी -गिरामी खिलाड़ियों और अधिकारियों की समिति में भारतीय कुश्ती के सबसे मशहूर नामों में से एक योगेश्वर दत्त हैं। जिन्होंने 2012 के ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वहीं दिग्गज बॉक्सर मैरी कॉम 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन हैं। इनके अलावा कमेटी के सदस्यों में डोला बनर्जी भी हैं, जो भारत की पूर्व मशहूर तीरंदाज हैं। साथ ही IOA की जॉइंट सेक्रेटरी अलकनंदा अशोक और वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष सहदेव यादव को भी इस कमेटी में रखा गया है।
बता दें, बुधवार 18 जनवरी को नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर पूनिया और फोगाट समेत भारत के कुछ बड़े पहलवान धरने पर बैठ गए थे और फिर उन्होंने WFI अध्यक्ष और फेडरेशन के कोचों पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके एक दिन से भी ज्यादा वक्त के बाद गुरुवार 19 जनवरी को IOA अध्यक्ष पीटी उषा ने पहलवानों से अपील की थी कि वे उनके सामने अपनी परेशानियां रखें।
पीटी उषा की अपील के बाद प्रदर्शनकारी पहलवानों के प्रतिनिधि के रूप में फोगाट, पूनिया, साक्षी मलिक और रवि दहिया ने संयुक्त रूप से एक चिट्ठी IOA को लिखी थी, जिसमें महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण और विनेश फोगाट को मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने की शिकायत के अलावा वित्तीय अनियमितताओं का भी जिक्र किया था।
Benefits of Aloevera Gel: बालों को दोगुना तेजी से बढ़ाने वाले इस उपाय को देख…
Garry Hall Junior On Palisades Wildfire: कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार…
Gurucharan Singh In Hospital: टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लोकप्रिय किरदार सोढ़ी,…
वहीं, वीडियो पर यह भी लिखा है कि, पति-पत्नी के झगड़े में रिश्वतखोर पत्नी की…
Secrets Of Naga Sadhu: धर्म के रक्षक नागा साधुओं को आखिर क्यों बनाने पड़ते है…