India News (इंडिया न्यूज), Indian Parliament Security Breach: बीते दिन संसद भवन में कार्यवाही के दौरान अचानक कुछ शख्य घूस गए। संसद भवन में ये सुरक्षा की बड़ी चुक को दर्शाता है। हालांकि इस मामले से जुड़े सभी आरोपियों को पकड़ा जा चुका है, लेकिन एक शख्स फरार बताया जा रहा था, जिसकी पुलिस ने पहचान कर ली है।
बता दें कि संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाला छठा आरोपी की पहचान पुलिस ने ललित झा नाम से की है, फिलहाल वो पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने जानकारी दी है, उस हिसाब से ललित झा ही इस पूरे कांड का मास्टरमाइंड प्रतीत हो रहा है। पुलिस के मुताबिक, ललित झा संसद के बाहर से अमोल शिंदे और नीलम का वीडियो बना रहा था और उसने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अपलोड भी किया था। इसके अलावा सभी आरोपियों के मोबाइल भी उसी के पास थे।
सूत्रों की माने तो अमोल शिंदे और नीलम संसद भवन के बाहर हंगामा कर रहे थे, उस दौरान ललित झा उनका वीडियो बना रहा था। ये सभी पहले सोशल मीडिया से आपस में जुड़ने के बाद सिग्नल ऐप का प्रयोग कर रहे थे। हंगामा होते ही ललित सभी का मोबाइल लेकर भाग गया। साथ ही, सभी आरोपी 10 दिसंबर की रात गुरुग्राम में विक्की और वृंदा के घर पहुंचे थे और देर रात ललित झा भी गुरुग्राम पहुंचा था।
खबरों की माने तो छठे आरोपी ललित ने करीब 1 से 2 बजे के बीच अपने सहयोगियों को संसद पर हमले का वीडियो भेजे थे। ललित ने अपने सहयोगी नीलाक्ष आइच से संपर्क किया था, जो कि बंगाल में एक NGO चलाता है। नीलाक्ष ने दावा किया कि उसे ललित ने फोन नहीं किया। ललित ने आइच के NGO सम्यबादी सुभाष सभा के महासचिव के रूप में काम किया है। फिलहाल, ललित फरार चल रहा है।
Also Read:
- Parliament Security Breach: संसद में सुरक्षा चूक के बाद बदले नियम, जांच के लिए लगेगी अब ये मशीनें
- Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में हुई चूक के बाद गृह मंत्रालय का बड़ा एक्शन, जांच के दिये आदेश