India News (इंडिया न्यूज), Indian Railway: इस वक्त आधा भारत घने कोहरे और कड़ाके की ठंड से तड़प रहा है। ठंड ने शुक्रवार (5 जनवरी) को कई हवाई यातायात और ट्रेन की आवाजाही को प्रभावित किया है। ट्रेन लेट होने की वजह से आज भी यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों से दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इतना इतना ही नहीं, खराब मौसम की वजह से जयपुर, पटना और अमृतसर से इंडिगो फ्लाइट का संचालन भी प्रभावित हो रहा है।

देर से चलने वाली ट्रेनें

  • मुंबई,
  • बैंगलोर,
  • डिब्रूगढ़,
  • मुजफ्फरपुर आदि से चलने वाली 22 ट्रेनें शामिल हैं।

कोहरे के कारण इन दिनों रोज ही ट्रेन देरी से चल रही हैं। दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ नॉर्थ इंडिया के अधिकांश इलाकों में सुबह भी घना कोहरा छाया रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 7 जनवरी तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में शीतलहर और कोहरे का कहर जारी रहेगा। दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में कल के ठंड ने करीब 11 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर पहले से ही शून्य से नीचे चल रहा पारा और गिर गया है। पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में भी पारा शून्य से 10 डिग्री नीचे चला गया है।

ट्रेन लेट होने पर रिफंड

  • ट्रेन 3 घंटे से ज्यादा देरी से चलने पर  ई-टिकट और काउंटर टिकट वाले दोनों यात्रियों को पूरा रिफंड देने का निम हैय़
  • इसके लिए इंडियन रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। इसके अलावा आईआरसीटीसी मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।.
  • टिकट बुकिंग के लिए इस्तेमाल किए गए क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपने खाते में लॉग इन करना होगा।
  • फिर अपना ‘टिकट रद्द करें’ ऑप्शन पर जाएं।
  • रद्दीकरण का कारण ‘ट्रेन तीन घंटे से अधिक देरी से’ चुन लें।
  • ऐसा करने पर आपके पैसे आपके खाते में आ जाएंगे।

4 जनवरी को दर्ज की गई दृश्यता

(भारतीय समय अनुसार प्रातः 0530 बजे, मीटर में):

  • उत्तर प्रदेश: बरेली-25,
  • लखनऊ-25,
  • बहराईच-25,
  • प्रयागराज-50,
  • वाराणसी-50,
  • गोरखपुर-200,
  • सुल्तानपुर-200;
  • हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली: चंडीगढ़-25,
  • सफदरजंग-500,
  • पालम-700;
  • राजस्थान: बीकानेर-25,
  • जैसलमेर-50,
  • कोटा-50,
  • जयपुर-50,
  • अजमेर-200;
  • बिहार: गया-25,
  • पूर्णिया-25,
  • पटना-200;
  • मध्य प्रदेश: सागर-50,
  • भोपाल-200,
  • सतना-200; त्रिपुरा:
  • अगरतला-50;
  • जम्मू-200

Also Read:-