होम / Indian Railways: उत्तर भारत में बारिश के चलते 17 ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों के रुट डायवर्ट, जानें पूरी जानकारी

Indian Railways: उत्तर भारत में बारिश के चलते 17 ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों के रुट डायवर्ट, जानें पूरी जानकारी

Mudit Goswami • LAST UPDATED : July 9, 2023, 6:51 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़),  Indian Railwaysउत्तर भारत के कई राज्यों में बीते दो दिनों में लगातार बारिश हो रही है। तेज बारिश की चलते अब तक से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है। बारिश की वजह से कई जगह में जीवन परेशान है। सड़कें पानी से लबालब भरी बड़ी है, जिसकी वजह से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग अगले कुछ और दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं बारिश को देखते हुए उत्तर रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

17 ट्रेनें हुई रद्द

उत्तर रेलवे ने जानकारी दी कि उत्तर भारत क्षेत्र में चलने वाली लगभग 17 ट्रोनों को रद्द कर दि गई है। इसके अलावा 12 ट्रेनों के रुट बदल दिए गए हैं। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि कई जगहों पर जलभराव की वजह से चार जगहों पर ट्रेन की यातायात को स्थगित कर दिया गया।

जलजमाव के चलते यातायात स्थगित

  • नोगनवान (अंबाला) न्यू मोरिंडा के बीच ट्रेनों को बंद किया गया है।
  • नंगल बांध और आनंदपुर साहिब के बीच ट्रेनों को बंद किया गया है।
  • कीरतपुर साहिब और भरतगढ़ के बीच ट्रेनों को बंद किया गया है।

उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि भारी बारिश की वजह से दिल्ली क्षेत्र से ट्रेनों को सुरक्षित तरीके से चलाने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पटरियों से पानी निकालने के लिए दिल्ली-सब्जी मंडी क्षेत्र और स्टेशन के प्रशिक्षण योग्य क्षेत्र में आठ पंप चलाए जा रहे हैं। हालांकि, दिल्ली क्षेत्र में ट्रेनें चल रही हैं।

रद्द की गई ट्रेनें

  • अमृतसर सुपर फास्ट एक्सप्रेस
  • चंडीगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • फिरोजपुर कैंट एक्सप्रेस़
  • अमृतसर जंक्शन एक्सप्रेस
  • इन ट्रेनों का रूट किया गया डायवर्ट
  • दौलतपुर चौक एक्सप्रेस
  • अमृतसर एक्सप्रेस

येे भी पढ़ें – NCP Political Crisis: अजित पवार गुट के छगन भुजबल का शरद पवार को दो टुक

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.