India News (इंडिया न्यूज), Indian Railways: इंडियन रेलवे से जुड़ी एक ख़बर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि चेन्नई से पुणे जा रही भारत गौरव ट्रेन में यात्रा कर रहे 40 यात्रियों की तबीयत ट्रेन के खाने से बिगड़ गई। मिली जानकारी के मुताबिक सभी यात्री फूड पॉइजनिंग से पीड़ित हो गए। इस मामले की जानकारी मिलते हीं पुणे रेलवे प्रशासन की ओर से त्वरित कार्रवाई की गई।

  • यात्री को अस्पताल में भर्ती करवाने की जरुरत नहीं पड़ी
  • घटना के बाद यात्रियों में गुस्से का माहौल

मेडिकल एक्सपर्ट की टीम मौजूद

ट्रेन के पुणे रेलवे स्टेशन पहुंचते हीं Indian Railways कर्मचारियों और ससून अस्पताल के मेडिकल एक्सपर्ट की टीम मौजूद थी। जहां यात्रियों का तुरंत इलाज किया गया। जल्दी इलाज मिलने के कारण किसी भी यात्री को अस्पताल में भर्ती करवाने की जरुरत नहीं पड़ी। इस घटना के बाद यात्रियों में गुस्से का माहौल है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबकि ट्रेन में खाना उपलब्ध कराने का काम एक निजी कंपनी द्वारा किया जा रहा है। जिसके खिलाफ मंत्रालय जल्द ही कार्रवाई करेगी।

Also Read: