India News(इंडिया न्यूज), Indian Railways: ट्रेन से लंबी दूरी तय करने वाले यात्री अपनी सुस्ती दूर करने के लिए सुबह वेंडर से चाय खरीदते हैं। लेकिन अधिकतर समय लोगों को इसका स्वाद पसंद नहीं आता है और मजबूरी में पीना पड़ता है। क्या आप जानते हैं कि ये न केवल स्वाद में बल्कि सेहत के लिए भी खराब होता है। ऐसा ही एक मामला हमारे सामने आया है जहां चाय को अवैध तरीके से बेचा जा रहा था जिसके बाद लोगों ने इसकी शिकायत भी की। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी। 

 PM Modi-Meloni Talks: पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी ने की वार्ता, भारत-इटली के संबंध होंगे मजबूत -IndiaNews

चाय में से आने लगी अजीब दुर्गंध

इस ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्रियों ने वेंडर से चाय लेकर मुंह में डाली तो तेज दुर्गंध आने लगी। आसपास मौजूद यात्री परेशान हो गए। उन्होंने इसकी शिकायत रेलवे कर्मचारियों से की। चेकिंग दस्ते की टीम ने वेंडर को पकड़ लिया, सच्चाई जानकर यात्री हैरान रह गए। उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक चेकिंग दस्ते की टीम ट्रेन संख्या 22182 गोडवाना एक्सप्रेस में चेकिंग कर रही थी। जिसमें एक अवैध साइड पेंट्रीकार चल रही थी। इस दौरान तीन लोग ट्रेनों में अवैध वेंडिंग करते मिले। जब तक यात्री चाय पीना शुरू करते तब तक वे आगे बढ़ जाते और जब ट्रेन रुकती तो तुरंत उतर जाते।

Indian Doctors in US: अमेरिका में हर पांचवां अप्रवासी डॉक्टर है भारती, रिपोर्ट चौकानें वाले -IndiaNews

मामला दर्ज

चलती ट्रेन में अवैध रूप से खाद्य सामग्री बेचते वेंडर पकड़े गए हैं। ये वेंडर रेल यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें अपना निशाना बनाते हैं। चेकिंग स्क्वायड टीम ने इन्हें रेलवे सुरक्षा बल आगरा कैंट के हवाले कर दिया है। रेलवे प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे अधिकृत वेंडरों और हॉकरों से ही खाद्य सामग्री खरीदें। वे उचित यूनिफॉर्म में हों और उनके पास बैज हो।