यात्रिगण कृप्या ध्यान दें, देश में ट्रेन से लंबा सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है, सबसे तेज दौड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन में अब स्लीपर कोच की सुविधा यात्रियों को दी जाएगी। पांच घंटे से ज्यादा और 400 किमी. से अधिक दूरी वाले स्टेशनों के लिए स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा।

300 रैक के दिए आर्डर

वंदे भारत ट्रेन के लिए अब तक 300 नए रैक के आर्डर दिए जा चुके है, जिस पर तेजी से काम चल रहा है। इसमें 200 रैक चेयर कार और 100 रैक स्लीपर कोच वाले बनाये जा रहे है। इस ट्रेन में 16 डिब्बे होते हैं इस ट्रेन में अलग से कोई इंजन नहीं लगाना पड़ता, क्योंकि इसका इंजन इसके भीतर ही मौजूद है।

दिल्ली से कानपुर का होगा पहला सफर

इंडियन रेलवे दिल्ली से कानपुर और वाराणसी से दिल्ली के बीच स्लीपर वंदे भारत ट्रेन चलाने के बारे में सोच रहा है। रेलवे की मॉनिटरिंग कमेटी इस पूरे मामले पर रिपोर्ट भी तैयार कर रही है। इसके लिए उन रूट्स को फाइनल किया जाएगा जिन पर यात्रियों की संख्या ज्यादा है।

शताब्दी के साथ ही वंदेभारत की चेयर सिस्टम में बदलाव का भी प्लान है वाराणसी जंक्शन-दिल्ली वंदेभारत एक्सप्रेस में यात्रियों का लोड रहता है। इसे देखते हुए बदलाव की योजना बनाई जा चुकी है।