इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Indian Students From Ukraine Gave Message Through Video: यूक्रेन रूस युद्ध में फंसे मेडिकल यूनिवर्सिटी के भारतीय छात्रों ने भारतीय एम्बेसी की नाकामी को जिम्मेदार बताते हुए खुद ही 45 किलोमीटर दूर रशियन बॉर्डर की तरफ निकल पड़े। छात्रों ने निकलने से पहले वीडियो जारी कर मैसेज दिया है कि अगर रास्ते में उनकी जान को किसी भी तरह का खतरा होता है तो सरकार और एम्बेसी की जिम्मेदार होगी। वहीं भारतीय एम्बेसी अब भी छात्रों को धैर्य रखने की अपील कर रही है। उधर विदेश मंत्रालय ने भारतीय छात्रों को सतर्क और सुरक्षित रहने के लिए कहा है।
वीडियो में एक छात्र ने बताया कि हम सूमी स्टेट यूनिवर्सिटी के छात्र हैं। हमें जानकारी मिली है कि रूस ने यूक्रेन के मारियुपोल और वोलनोवखा में सीजफायर का ऐलान किया है। मारियुपोल सूमी से 600 किलोमीटर दूर है। सुबह से यहां लगातार गोलीबारी, बमबारी और गलियों में लड़ाई की आवाजें आ रही हैं। हमने बहुत इंतजार किया, लेकिन अब और नहीं। हम अपनी जिंदगी रिस्क में डाल रहे हैं। हम बॉर्डर की तरफ जा रहे हैं। अगर हमें कुछ होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी भारत सरकार और यूक्रेन में भारतीय एम्बेसी की होगी। अगर हममें से किसी को भी कोई नुकसान पहुंचता है तो आॅपरेशन गंगा को पूरी तरफ से फेल माना जाएगा।
बताया जाता है कि वीडियो जारी करने के बाद छात्रों का ये दल एक बस में सवार होकर रूस बॉर्डर की तरफ रवाना हो गया। इनके परिवारों का कहना है कि इन बच्चों से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा। माता पिता ने सरकार से गुहार की है कि किसी तरह इन बच्चों का पता लगाया जाए। अधिकारियों को मौके पर भेजा जाए या रूस के अधिकारियों से इनके लिए बात की जाए।
Indian Students From Ukraine Gave Message Through Video
Check Heart Blockage: अस्वास्थ्यकर खान-पान, गतिहीन जीवनशैली, गलत आदतें आदि सबसे पहले दिल पर हमला…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Mahila Samman Yojana: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में…
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit News: पंजाब के आतंकवाद की झलक पीलीभीत में एक बार…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Engineer Suicide: जयपुर में आत्महत्या का एक दिल दहला देने…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Robbery: कटिहार जिले के सिमरा बगान क्षेत्र में शनिवार की…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस ने नई…