Indian team reached Mahakaleshwar in Ujjain: भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के साथ सीरीज का अंतिम एकदिवसीय मुकाबला खेलने के लिए मध्यप्रदेश के इंदौर पहुंची है। टीम के कुछ खिलाड़ियों ने आज उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में पुजा- अर्चना की। पूजा के लिए क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव के साथ कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर पहुंचे थे। खिलाड़ियों ने इस दौरान महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कर बाबा महाकाल की भस्म आरती की। मीडिया से बाचतीच में क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हमने ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। उनकी वापसी हमारे लिए काफी अहम है।

 

ऋषभ ने खुद दी अपनी स्वास्थ्य की जानकारी

बता दें कि क्रिकेटर ऋषभ पंत का इस वक्त मुंबई स्थित अस्पताल में इलाज जारी है। पिछले दिनों पंत ने ट्वीट कर दुर्घटना के बाद सुरक्षित अस्पताल तक पहुंचाने में मदद करने वाले दो युवकों को शुक्रिया अदा किया। पंत ने लिखा कि हो सकता है मैं व्यक्तिगत रूप से सभी का शुक्रिया अदा नहीं कर पाऊं, लेकिन मुझे इन दो नायकों को स्वीकार करना चाहिए जिन्होंने मेरी दुर्घटना के दौरान मेरी मदद की और सुनिश्चित किया कि मैं सुरक्षित रूप से अस्पताल पहुंचूं। रजत कुमार और निशु कुमार, धन्यवाद। मैं हमेशा आभारी और ऋणी रहूंगा।

इसके अलावा पंत ने करोड़ों सर्मथकों, बीसीसीआई और टीम के सदस्यों का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि मैं सभी समर्थन और शुभकामनाओं के लिए विनम्र और आभारी हूं। मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सर्जरी सफल रही। रिकवरी का रास्ता शुरू हो गया है और मैं आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं।

 

24 जनवरी को इंदौर में मुकाबला

24 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में श्रृंखला का आखिरी एकदिवसीय मुकाबला खेला जाना है। भारतीय टीम 3 मैचों की सीरीज में 2-0 के साथ जीत हासिल कर सीरीज जीत चुकी है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कल यानी मंगलवार के मुकाबले के लिए 4-5 खिलाड़ियो को आराम दिया जा सकता है। जिसके बाद 27 जनवरी को 3 टी-20 मैचों की श्रृंखला झारखंड के रांची से शुरू  होगी। 

अन्य खबरें….बिहार में शराब की तस्करी जारी: सीवान जिले में शराब पीने से 2 की मौत, दर्जनों बीमार