होम / Indian Top order fail again in T20 World Cup ट्रोलर्स के निशाने पर भारतीय टीम

Indian Top order fail again in T20 World Cup ट्रोलर्स के निशाने पर भारतीय टीम

Harpreet Singh • LAST UPDATED : October 31, 2021, 10:35 pm IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Indian Top order fail again in T20 World Cup :
टी20 विश्व कप 2021 में भारतीय बल्लेबाजों का फ्लाप शो जारी है। पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया और आज दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी कोई बल्लेबाज कमाल नहीं कर पाया। पाकिस्तान के साथ मैच के बाद भारतीय टीम को प्रैक्टिस के लिए 1 सप्ताह का समय मिला था लेकिन आज की परफार्मेंस देखकर लगता है कि जैसे भारतीय खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने का समय ही न मिला हो। Indian Top order fail again in T20 World Cup

 

या फिर ऐसा हो सकता है कि इंडियन टीम ने पाकिस्तान की तरह न्यूजीलैंड को भी हल्के में ले लिया हो। भारतीय टीम के 4 विकेट 48 रन पर ही गिर गए थे। जिसके बाद जैसे-तैसे इंडियन टीम किसी तरह 110 रन तक पहुंच पाई। ऐसे खराब बल्लेबाजी के बाद भारतीय बल्लेबाज सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं।

बीच पर मस्ती करते दिखे भारतीय क्रिकेटर्स Indian Top order fail again in T20 World Cup

मैच से पहले भारतीय खिलाड़ी दुबई में समुंदर किनारे वॉलीबॉल खेलते देखे गए। उन खिलाड़ियों में कप्तान विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या और राहुल चाहर को देखा गया। वहीं महेंद्र सिंह धोनी भी साथ दिखे। इस वीडियो में वॉलीबॉल खेलने के दौरान हार्दिक पंड्या के कंधे की चोट दिखती रही। पंडया लगातार कंधे को लटकाए दिख रहे हैं लेकिन उसके बावजूद भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई।

कपल डांस करते दिखे थे क्रिकेटर्स Indian Top order fail again in T20 World Cup

इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में शार्दुल ठाकुर, ईशन किशन कपल डांस करते दिखाई दिए। वहीं इनके साथ कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या भी मौजूद रहे। भारतीय टीम के खिलाड़ियों के ऐसे मस्ती भरे पल देखकर फैंस को लगा कि शायद वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच को हल्के में ले गए और इतना खराब प्रदर्शन किया।

ऐसे गिरे भारतीय विकेट Indian Top order fail again in T20 World Cup

दूसरे ओवर की पांचवी गेंद पर बोल्ट ने ईशान किशन को आउट कर दिया। अगली ही गेंद पर रोहित शर्मा का कैच छूट गया। पांचवे ओवर की पांचवी गेंद पर टिम साउदी ने केएल राहुुल को आउट किया। रोहित शर्मा को सोढी ने सातवें ओवर में आउट किया। दसवें ओवर की पहली गेंद पर सोढी ने विराट कोहली को आउट किया। 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिलन ने पंत को बोल्ड किया। Indian Top order fail again in T20 World Cup

18वें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ट ने पंडया को आउट किया। शार्दुल ठाकुर 0 बनाकर आउट हुए। केएल राहुल 18 रन बनाकर आउट हुए। ईशान किशन ने 4 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 14 रन बनाए। विराट कोहली ने 9 रन बनाए। रिषभ पंत ने 12 रन बनाए। हार्दिक पंडया ने 23 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से बोल्ट ने 3 और सोढी ने 2 विकेट झटके। टीम साउदी ने 1 विकेट झटका। मिलन ने भी 1 विकेट झटका। Indian Top order fail again in T20 World Cup

Read More : IND Set Target of 111 For NZ in T20 World Cup भारत ने न्यूजीलैंड को 111 रन का लक्ष्य दिया

Connect With Us: Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.