India News (इंडिया न्यूज),Prime Minister Narendra Mod:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वाराणसी में बड़ा ऐलान किया. देश को 6700 करोड़ की 23 परियोजनाओं की सौगात देते हुए पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हम एक लाख ऐसे लोगों को राजनीति में लाने जा रहे हैं, जिनका राजनीतिक परिवारों से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने वाराणसी से भाई-भतीजावाद की मानसिकता को खत्म करने का अभियान शुरू किया. पीएम मोदी का अपने तीसरे कार्यकाल में यह दूसरा वाराणसी दौरा था. इस दौरे में उन्होंने आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल का उद्घाटन किया और शंकराचार्य स्वामी शंकर विजयेंद्र सरस्वती से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए कहा कि जो लोग कहते हैं, वो खुलकर करते भी हैं. हमने कहा था कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनेगा. आज लाखों लोग रामलला के दर्शन करने अयोध्या जा रहे हैं. पूरा देश आशीर्वाद दे रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने तीन तलाक से मुक्ति और महिलाओं को आरक्षण देने का काम किया है. पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार ने किसी का हक नहीं छीना है और गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का काम भी किया है।
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार जो कर रही है, उसके लिए पूरा देश उसे आशीर्वाद दे रहा है। हरियाणा में जब विधानसभा चुनाव हुए तो लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनी। जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में भी उन्हें रिकॉर्ड वोट मिले हैं। भाई-भतीजावाद पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भाई-भतीजावाद की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान युवाओं को हो रहा है। इसी वजह से हमने एक लाख ऐसे युवाओं को राजनीति में लाने का संकल्प लिया है, जिनका और उनके परिवारों का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें नई राजनीति की धुरी बनाया जाएगा। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं उन्होंने कहा कि काशी के युवाओं को आगे लाने के लिए उन्हें जितना हो सके प्रेरित करें। उनकी सरकार में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाता।
वाराणसी में किए गए अपने कामों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वाराणसी के सांसद के तौर पर जब वह यहां की प्रगति देखते हैं तो उन्हें बहुत संतोष होता है। हमने काशी को आधुनिक शहर बनाने का सपना देखा है और सभी ने मिलकर इस सपने को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि विकास के साथ-साथ यहां विरासत को भी सहेजा जा रहा है। काशी रोपवे जैसी आधुनिक सुविधाओं का निर्माण भी हो रहा है, और इसकी पहचान बाबा विश्वनाथ के दिव्य निवास से भी है।
Delhi Half Marathon: जोशुआ चेप्टेगेई ने जीता पुरुषों का खिताब, महिलाओं में सिंथिया लीमो ने मारी बाजी
Trending News: ब्रिटेन की पॉर्न स्टार बोनी ब्लू ने इंटरव्यू में दावा किया कि, उसने…
India News(इंडिया न्यूज) CBSE Exam Datesheet 2025 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वर्ष…
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की तौलिया पहनकर…
Pakistan Viral Video: पाकिस्तान से जुड़ा एक भयावह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा…
India News RJ(इंडिया न्यूज)Kirodi Lal Meena On Samaraavata: टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट पर 13…
India News HP(इंडिया न्यूज)Himachal News: हिमाचल प्रदेश में विधवा महिलाओं को घर बनाने के लिए…