India News (इंडिया न्यूज),India-Canada Tension: प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार के पास खालिस्तान समर्थक सिख आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से नई दिल्ली को जोड़ने वाली खुफिया जानकारी होने के दावों पर बड़े पैमाने पर अंतरराष्ट्रीय विवाद के बीच भारत ने “अगली सूचना तक” कनाडाई नागरिकों को वीजा जारी करना निलंबित कर दिया है। बीएलएस इंटरनेशनल – एक ऑनलाइन वीज़ा आवेदन केंद्र – के एक नोटिस में कहा गया है कि वीज़ा सेवाओं को परिचालन कारणों से निलंबित कर दिया गया है।
भारत और कनाडा के बिगड़ते रिश्तों के बीच तनाव बढ़ गया है। पहले दोनों देशों के डिप्लोमेट्स को सस्पेंड किया और अब नई दिल्ली ने कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया है। दोनों देशों के बीच तनाव उस वक्त बढ़ गया जब कनाडा के पीएम ने खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया।
हालांकि खालिस्तान समर्थक सिख आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में नई दिल्ली के एजेंटों को शामिल करने के “विश्वसनीय आरोप” हैं। भारत ने इस आरोप को “बेतुका” और “प्रेरित” बताकर खारिज कर दिया है। बता दें यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि वीजा का यह निलंबन वास्तव में उस विवाद से जुड़ा है या सिर्फ एक तकनीकी मुद्दा है।
ये भी पढ़ें –
- Lalan Singh Lok Sabha Speech: Women Reservation के बहाने ललन सिंह का BJP पर तंज, बोले- Bihar से सीखो
- Deoband News : एटीएस ने सहारनपुर जनपद में दी दस्तक, घर से उठाया एक संदिग्ध, मिले अहम सबूत