निर्वाचन आयोग ने किया पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत
इंडिया न्यूज, रिकांगपिओ।
India’s First Voter स्वतंत्र भारत के प्रथम मतदाता 104 वर्षीय श्याम सरण नेगी ने शनिवार को अपनी 3 पीढ़ियों के साथ मंडी संसदीय उपचुनाव के लिए आदर्श मतदान केंद्र कल्पा में दोपहर बाद 1.30 बजे अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उनकी पौत्री मनीषा व पौत्र आकाश ने प्रथम बार मतदान किया। जिला प्रशासन ने प्रथम मतदाता श्याम सरण नेगी का मतदान केंद्र पहुंचने पर पारम्परिक वाद्य यंत्रों के साथ-साथ लाल कारपेट बिछाकर भव्य स्वागत किया।
(India’s First Voter) श्याम सरण नेगी को टोपी पहनाकर किया स्वागत
उपायुक्त किन्नौर अपूर्व देवगन ने प्रथम मतदाता श्याम सरण नेगी को टोपी व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न व सहायक निर्वाचन अधिकारी स्वाति डोगरा भी उपस्थित थे। जिला प्रशासन ने श्याम सरण नेगी को मतदान केंद्र तक लाने व वापस घर छोड़ने के लिए विशेष प्रबंध किए थे, ताकि उन्हें मतदान करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
(India’s First Voter) सभी चुनावों में कर चुके हैं मतदान
मतदान करने के उपरान्त श्याम सरण नेगी ने बताया कि उन्होंने स्वतंत्र भारत में आज तक हुए सभी लोकसभा, विधानसभा व पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है तथा वे अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं कि 100 वर्ष से अधिक होने के बावजूद वे आज मतदान कर रहे हैं। उन्होंने सभी देशवासियों से लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह भी किया।
(India’s First Voter) ये बोले उपायुक्त
इस अवसर पर उपायुक्त अपूर्व देवगन ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि यह किन्नौर जिला ही नहीं, बल्कि पूरे देशभर के लिए गौरव का विषय है कि भारत के प्रथम मतदाता श्याम सरण नेगी ने मंडी संसदीय उपचुनाव के लिए 104 वर्ष की आयु के बावजूद अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। उन्होंने कहा कि इससे सभी विशेषकर युवाओं को यह संदेश जाता है कि हम सभी को लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।
Also Read : Aryan Khan released मन्नत पहुंचे, दिवाली जैसा माहौल
Read More : Mumbai Cruise Drugs Case बिना इजाजत देश से बाहर नहीं जा पाएंगे आर्यन
Connect With Us : Twitter Facebook