207 रन के स्कोर का पीछा करते हुए 21 रन पर भारत का तीसरा विकेट गिरा है। राहुल त्रिपाठी पांच गेंद में पांच रन बनाकर आउट हो चुके हैं। बता दें श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 207 रन का बड़ा लक्ष्य रखा है। इस मैच में श्रीलंकाई टीम ने शानदार शुरुआत की थी। इसके बाद बीच के ओवरों में श्रीलंका की पारी लड़खड़ाई, लेकिन अंत में कप्तान दसून शनाका ने आक्रामक बल्लेबाजी कर अपनी टीम का स्कोर 206 रन तक पहुंचा दिया। श्रीलंका के लिए कुशल मेंडिस और दसून शनाका ने अर्धशतकीय पारी खेली। भारत के लिए उमरान मलिक ने दो विकेट लिए।
भारत का दूसरा विकेट
बता दें भारत ने खराब शुरूआथ के साथ सिर्फ 21 रन पर अपना तीसरा विकेट खो दिया है। इतना ही नहीं 20 रन के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा था। शुभमन गिल तीन गेंद में पांच रन बनाकर आउट हो गए थे। अब भारतीय टीम मुश्किल में दिख रही है।
भारत का पहला विकेट
12 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा था। ईशान किशन पांच गेंद में दो रन बनाकर आउट हो गए थे कसून रजिता ने उन्हें अंदर आती गेंद पर क्लीन बोल्ड किया था।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
श्रीलंका: पथूम निसांका, कुशल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डीसिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दसून शनाका (कप्तान), वनिंदू हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, कसुन राजिता, दिलशान मदुशंका।
भारत: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।