इंडिया न्यूज़, जालन्धर
किस्मत बदलते टाइम नहीं लगता यह तो सब जानते ही होंगे इसलिए किसी ने सही कहा है ” मिल जाये अगर सम्मानजनक पद तो कोई मायने नहीं रखता कद”। जी हाँ यंहा हम बात कर रहे हैं भारत की सबसे कम हाइट वाली एडवोकट हरविंदर कौर (रूबी) की। इनका कद 3 फीट 11 इंच है। लेकिन इनके जज्बे और सोच को आज लोग सलाम करते हैं और अक्सर इनकी सफलता का राज पूछते हैं।
पहले लोग इनका बहुत मजाक उड़ाते थे। अक्सर स्कूल कॉलेज में चिढ़ाते थे। इन्होने कई डॉक्टर की सलाह ली लेकिन हाइट नहीं बढ़ पायी। उस समय अगर इनके हाथ कुछ लगता था तो वह थी मायूसी।जिसका असर इन पर पड़ता था और इन्होने एक बार खुद को कमरे में बंद कर किया था फिर इन्होने सोचा और समझा और आगे बढ़ने का दृढ़ संकल्प लिया। फिर लॉ की पढ़ाई की और वकील बन गयी। कल जो लोग इनका मजाक उड़ाते थे आज वही लोग उन्हें सलाम करते हैं और वह उनके लिए कोर्ट में न्याय की लड़ाई लड़ती है।
हरविंदर कौर का सपना एयर होस्टेज बनने का था। लेकिन उनकी हाइट की वजह से उनका यह सपना साकार नहीं हो सका। हरविंदर ने हार नहीं मानी और वह एलएलबी कर एक प्रतिष्ठित वकील बन गयी।
हरविंदर कौर का कहना है कि वह अब वह जज बनने की तैयारी कर रही है। जिसके लिए वह निरंतर मेहनत कर रही है। उनका कहना है कि यदि हम किसी चीज को ठान ले तो हम कोई भी मुकाम हासिल कर सकते हैं। हरविंदर कौर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो और अन्य गतिविधियां शेयर करती रहती है।
हरविंदर कौर का कहना है कि जब वह किसी काम से बाजार या अन्य किसी पब्लिक प्लेस पर जाती है तो लोग उसे बच्ची समझ लेते हैं। कई बार तो उनके साथ कोर्ट रूम में भी ऐसा ही हुआ है। उनके कोर्ट रूम में जाते ही कई बार रीडर ने उनको बोला बच्चे को वर्दी क्यों पहना के लाये हो। तब उनके साथी यही बोलते थे कि यह एक वकील हैं।
इसके अंत में सभी को यह कहना चाहेंगे कि स्तिथि चाहे कुछ भी हो इंसान को हिम्मत नहीं हरनी चाहिए। हर स्थिति का डटकर सामना करना चाहिए। यदि आप किसी काम को करना चाहते हैं तो उस चीज को ठान लीजिये और उसके लिए मेहनत कीजिये सफलता आपके क़दमों में होगी।
ये भी पढ़ें : WhatsApp Chat Filter Feature से अब यूजर एक्सपेरिंस होगा और भी शानदार, जल्द मिलेगा अपडेट
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit Encounter: आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की गूंज सोमवार को…
Today Rashifal of 24 December 2024: 24 दिसंबर का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से विभिन्न राशियों…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बावड़ी की तलाश में तीसरे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के नामांकन…
India News (इंडिया न्यूज),Sirohi News: सिरोही में खेत में छिपाकर रखी गई लगभग 12 लाख…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान में नशे के खिलाफ अभियान और आंदोलन चल रहे…