India News (इंडिया न्यूज़), Emergency Landing, पटना: बिहार की राजधानी पटना के एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गयी है। जानकारी के अनुसार, पटना एयरपोर्ट (Emergency Landing) पर शुक्रवार को तकनीकी खराबी के करारण इंडिगो की विमान संख्या 6e2433 की इमरजेंसी लेंडिंग हुई है। यह विमान दिल्ली जा रहा था। उड़ान भरते विमान में खराबी आ गई। इंडिगो की विमान संख्या 6e2433 का इंजन उड़ान भरने के साथ ही बंद हो गया था, जिसके बाद जल्दबाजी में एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गयी।

  • दिल्ली जा रहा था विमान
  • विमान को ठीक किया जाएगा
  • दूसरे फ्लाइट से भेजा जाएगा

जैसी ही विमान की अचानक लैंडिंग हुई, सभी सवार यात्री सहम गए। लेकिन, राहत की बात यह रही कि विमान को पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया है। वहीं विमान के सभी पैसेंजर सुरक्षित है। विमान के इंजन को ठीक करने के बाद रवाना कराया जाएगा। विमान के यात्रियों को तत्काल दूसरे विमान से भेजने की तैयारी की जा रही है।

पटना में होती है घटना

पटना एयरपोर्ट पर लगातार इस तरह की घटनाएं होती है। वर्ड हीटिंग के चलते भी कई बार विमानों को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। विमान में 181 पैसेंजर के साथ साथ 8 क्रू मेंबर भी थे। 11 बजकर 40 मिनट तक सभी यात्री को दूसरे विमान से भेजने की तैयारी हो रही है।

यह भी पढ़े-