इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
बीते शनिवार को इंडिगो एयरलाइंस की ओर से दिव्यांग बच्चे को विमान में चढ़ने से रोकने का मामला आज सोमवार को केंद्र तक पहुंच गया है। वहीं इस मामले में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके बाद एयरलाइन के सीईओ ने माफी मांगी है।
आपको बता दें कि बीते शनिवार 7 मई को एक दिव्यांग लड़का अपने माता-पिता के साथ रांची एयरपोर्ट पहुंचा था। इस दौरान उसे इंडिगो की रांची-हैदराबाद उड़ान में चढ़ने से रोक दिया गया। इसके बाद उसके माता-पिता ने विमान की यात्रा नहीं करने का फैसला किया। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।
उधर इंडिगो कर्मचारियों का कहना था कि बच्चे का व्यवहार असामान्य है और विमान में उसके यात्रा करने से अन्य यात्रियों को परेशानी हो सकती है। इस दौरान बच्चे के माता-पिता ने बच्चे का व्यवहार सामान्य होने की बात कही। विमान से यात्रा करने वाले अन्य यात्रियों ने भी कहा कि उन्हें बच्चे के साथ यात्रा करने में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन इसके बाद भी इंडिगो कर्मी नहीं माने और बच्चे व उसके-माता-पिता को छोड़कर विमान शेष यात्रियों को लेकर हैदराबाद के लिए रवाना हो गया।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर पर लिखा, ‘ऐसे रवैये के लिए जीरो टॉलरेंस है। किसी भी इंसान को इससे नहीं गुजरना चाहिए! मामले की खुद जांच कर रहा हूं, जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।’ नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने भी इंडिगो से रिपोर्ट मांगी है। सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद इस मामले में कार्रवाई की गई है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : कच्चे तेल की कीमतों में आया उछाल, क्या आज फिर बढ़े Petrol Diesel के दाम?
Artery Rupture Prevention: असंतुलित खानपान और खराब जीवनशैली के कारण हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा…
हसीना सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा…
Cleansing Intestine Dirt: हमारा खान-पान इतना खराब हो गया है कि हम जो भी मन…
सोमवार को पहले कहा कि दिसंबर में युद्ध में प्रवेश करने के बाद से लगभग…
Kidney Disease Symptom: आपने अक्सर बड़े-बुजुर्गों और डॉक्टरों को खूब सारा पानी पीने की सलाह…
बैठक में उप प्रधान मंत्री इशाक डार, पीएम के सलाहकार राणा सनाउल्लाह और सीनेटर इरफान…