India News(इंडिया न्यूज),Indo-Pacific Strategy: भारत और पाकिस्तान के साथ चल रहे विवाद के बीच  अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत का समर्थन किया है। वहीं अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर का कहना है कि सीधी बातचीत की गति, दायरा और चरित्र दोनों देशों को तय करना चाहिए।

साथ ही अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों को महत्व देने की प्रतिबद्धता भी दोहराई। इसके अलावा इंडो-पैसिफिक रणनीति पर अमेरिका ने कहा कि भारत न केवल सरकारी स्तर पर बल्कि लोगों के स्तर पर भी अमेरिका का करीबी साझेदार बना हुआ है। अमेरिका इंडो-पैसिफिक रणनीति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा।

Arvind Kejriwal: आज जेल से बाहर आएंगे अरविंद केजरीवाल? ED खटखटा सकती है दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा -IndiaNews 

मैथ्यू मिलर का बयान

मैथ्यू मिलर ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उनसे पूछा गया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरा कार्यकाल हासिल करने पर बधाई देने पर अमेरिका की क्या प्रतिक्रिया है, तो उन्होंने कहा, हम भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ अपने महत्वपूर्ण संबंधों को महत्व देते हैं और दोनों देशों के बीच सीधी बातचीत का समर्थन करते हैं, लेकिन गति, दायरा और चरित्र दोनों देशों को तय करना चाहिए, न कि अमेरिका को।

International Yoga Day 2024 Live: योग दिवस पर पीएम मोदी ने श्रीनगर से राष्ट्र को संबोधित किया -IndiaNews

पाकिस्तानी पीएम ने दी थी शुभकामनाएं

आपको बता दें कि 10 जून को पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ ने पीएम मोदी को लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी थी। वहीं, पूर्व पाक पीएम नवाज शरीफ ने भी पीएम मोदी को बधाई दी और कहा कि हालिया चुनावों में बीजेपी की सफलता पीएम मोदी के नेतृत्व में लोगों के विश्वास को दर्शाती है। जिसके जवाब में पीएम मोदी ने x पर पोस्ट कर दोनों का शुक्रिया अदा किया।