India News(इंडिया न्यूज),Indo-Pacific Strategy: भारत और पाकिस्तान के साथ चल रहे विवाद के बीच अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत का समर्थन किया है। वहीं अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर का कहना है कि सीधी बातचीत की गति, दायरा और चरित्र दोनों देशों को तय करना चाहिए।
साथ ही अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों को महत्व देने की प्रतिबद्धता भी दोहराई। इसके अलावा इंडो-पैसिफिक रणनीति पर अमेरिका ने कहा कि भारत न केवल सरकारी स्तर पर बल्कि लोगों के स्तर पर भी अमेरिका का करीबी साझेदार बना हुआ है। अमेरिका इंडो-पैसिफिक रणनीति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा।
मैथ्यू मिलर का बयान
मैथ्यू मिलर ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उनसे पूछा गया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरा कार्यकाल हासिल करने पर बधाई देने पर अमेरिका की क्या प्रतिक्रिया है, तो उन्होंने कहा, हम भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ अपने महत्वपूर्ण संबंधों को महत्व देते हैं और दोनों देशों के बीच सीधी बातचीत का समर्थन करते हैं, लेकिन गति, दायरा और चरित्र दोनों देशों को तय करना चाहिए, न कि अमेरिका को।
पाकिस्तानी पीएम ने दी थी शुभकामनाएं
आपको बता दें कि 10 जून को पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ ने पीएम मोदी को लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी थी। वहीं, पूर्व पाक पीएम नवाज शरीफ ने भी पीएम मोदी को बधाई दी और कहा कि हालिया चुनावों में बीजेपी की सफलता पीएम मोदी के नेतृत्व में लोगों के विश्वास को दर्शाती है। जिसके जवाब में पीएम मोदी ने x पर पोस्ट कर दोनों का शुक्रिया अदा किया।