Indore: इंदौर में PFI दफ्तर पर NIA करी छापेमारी, सीसीटीवी की डीवीआर भी हुई जब्त
टेरर फंडिंग को लेकर गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने देशभर के 12 राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के ठिकानों पर छापेमारी की और संगठन से जुड़े 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया। मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित पीएफआई के दफ्तर पर भी एनआईए ने देर रात छापेमारी करी।पीएफआई का यह ऑफिस राजवाड़ा के करीब जवाहर मार्ग की एक बिल्डिंग पर निर्देशन किया जा रहा था।
छापेमारी में हुए संदिग्ध दस्तावेज बरामद
छापेमारी के चलते एनआईए ले ऑफिस से कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए है, जांच एजेंसी ने ऑफिस में लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी जब्त कर ली है। जानकारी के अनुसार एजेंसी ने पीएफआई से जुड़े 3 लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की और उन्हें हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई।
मुस्लिम युवाओं को भड़का रहा हैं पीएफआई
इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया की पीएफआई के लोगों के कई मामलों में जुड़े होने की शिकायत पिछले साल घटित चूड़ीवाले की घटना में भी सामने आई थी। ऐसे लोगों के द्वारा मुस्लिम युवाओं को भड़काने की बात सामने आई थी, युवाओं को अच्छी शिक्षा की जरूरत है ना की उन्हें भड़का कर उनसे कोई गलत काम करवाने की इसी के चलते इस मामले से जुड़े लोगों पर इंदौर पुलिस ने भी कार्रवाई कर जिला बदर और रासुका की कार्यवाही की थी।
PFI के लोगों के कई मामलों में जुड़े होने की शिकायत पिछले साल घटित चूड़ीवाले की घटना में भी सामने आई थी. ऐसे लोगों के द्वारा मुस्लिम युवाओं को भड़काने की बात सामने आई थी. उन्होंने कहा कि युवाओं को अच्छी शिक्षा की जरूरत है ना की उन्हें भड़का कर उनसे कोई गलत कार्य करवाया जाए. इसी के चलते इस मामले से जुड़े लोगों पर इंदौर पुलिस ने भी कार्रवाई कर जिला वलीमुख और रासुका की कार्यवाही की थी।