INDvSL : पुणे में खेले गए भारत- श्रीलंका के दूसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका ने 16 रनों से जीत हासिल कर 3 मैचों की श्रृखंला में बराबरी कर लिया है। इस मुकाबले में निचले क्रम में बैटिंग करने आए भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने अपनी पारी से भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया तो वहीं श्रीलंकाई गेंदबाजों ने रो- रो कर अपना स्पेल पूरा किया। इस मुकाबले में अक्षर पटेल ने 31 गेंदों में 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। यह उनका अंतराष्ट्रीय मुकाबले में पहला अर्धशतक था। हालांकि भारत इस मैच को जीत नहीं पाई लेकिन अक्षर की पारी ने भारतीय क्रिकेट फैंस के गमो को भूला दिया।
अक्षर पटेल ने इस धमाकेदार पारी के साथ एक और रिकार्ड हासिल करने में कामयाब रहे। अक्षर पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज बनें हैं जिन्होंने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर भारतीय टीम के किसी भी मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इस मुकाबले में अक्षर ने 65 रनों की तूफानी पारी खेली। इससे पहले यह रिकार्ड रविंद्र जडेजा के नाम था। उन्होंने नाबाद 44 रनों की पारी खेली थी। उससे पूर्व में यह रिकार्ड दिनेश कार्तिक और एमएस धोनी के पास रहा है।
शुरुआती बल्लेबाजों के विफल होने के बाद एक ओर से इनफार्म सूर्यकुमार यादव पारी को संभाले रहे। भारत एक समय 9.1 ओवर में 57 रन बनाकर अपने 5 अहम बल्लेबाजों को खो दिया था। जिसके बाद बैटिंग करने आए ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर भारत को जीत के मुहाने तक पहुंचा दिया था, लेकिन 16 वें ओवर में श्रीलंकाई गेंदबाज सूर्यकुमार यादव का विकेट लेने में कामयाब रहे। सुर्यकुमार ने 36 गेंदों में 51 रनों की सधी हुई पारी खेली। जिसके बाद अक्षर ने मैच को पलटने का पूरा प्रयास किया। श्रीलंका के सबसे किफायती गेंदबाज वानिंदू हसरंगा को 1 ओवर में 26 रन पड़े, लेकिन इसके बावजूद भारत यह मुकाबला जीतने में असफल रहा।
भारतीय गेंदबाजों ने बीते मुकाबलें में 7 नो बॉल फेकें, जिसके कारण श्रीलंका 200 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रही। श्रीलंका की ओर से कप्तान दशुन शनाका ने बेहतरीन बल्लेबाजी की, और केवल 22 गेंदों में 56 रन बनाकर टीम को एक मजबूत स्कोर देने में कामयाब रहे। दशुन शनाका का एक कैच भी पकड़ा गया, जिसे बाद में नो बॉल करार दिया गया।
पुरूषों की ताकत को जगा देगी ये छोटी काली चीज, पावर कैप्सूल लेने की नहीं…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: सीएम योगी के बयान को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने…
यूपी में हिंदू-मुस्लिम की राजनीति इस वक्त अपने चरम पर हैं। सीएम योगी के बटोंगे…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: बॉलीवुड में ऐक्शन, क्राइम थ्रिलर के बीच में 1…
India News (इंडिया न्यूज) Dehradun news: राजधानी देहरादून की सड़कों पर हादसे थमने का नाम…
India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बंद पड़े फ्लाई ऐश…