India News (इंडिया न्यूज), Infosys ex-CFO: इंफोसिस के पूर्व सीएफओ मोहनदास पई ने कर्नाटक के आईटी मंत्री प्रियांक खड़गे के टिप्पणी का खंडन किया है। प्रियंका ने कहा था कि बेंगलुरु कभी दुनिया का कॉल सेंटर था। जिसका जवाब पई की ओर से दिया गया है।

  • नवाचार के मामले में दुनिया के सबसे विघटनकारी शहरों में से एक
  • बेंगलुरु कभी भी दुनिया का कॉल सेंटर नहीं था

खड़गे ने क्या कहा

मोहनदास पई ने कहा कि “बेंगलुरु कभी भी दुनिया का कॉल सेंटर नहीं था।” खड़गे ने कहा कि बेंगलुरु अब नवाचार के मामले में दुनिया के सबसे विघटनकारी शहरों में से एक है। बता दें कि कर्नाटक आईटी मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा था कि बेंगलुरु दुनिया के कॉल सेंटर से एक अग्रणी अनुसंधान एवं विकास केंद्र बन गया है और अब नवाचार में दुनिया के सबसे विघटनकारी शहरों में से एक है।

बेंगलुरु आईटी सेवा केंद्र रहा

प्रियांक खरगे के इस बात पर रिप्लाई करते हुए बेंगलुरु कभी भी दुनिया का कॉल सेंटर नहीं था। बेंगलुरु हमेशा से आईटी सेवा केंद्र रहा है। बता दें कि कुछ दिनों पहले इंफोसिस के संस्थापक सदस्य नारायण मूर्ति के हफ्ते में 70 घंटे काम करने के बयान पर भी Infosys ex-CFO पई ने समर्थन जताया था। उन्होंने कहा था कि समृद्धि के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। इसके साथ ही उन्होंने एक डेटा भी शेयर किया था।

Also Read:-