इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Inspirational Story स्वच्छता दिवस और दूसरे मौकों पर आपने कई लोगों को सफाई अभियान चलाते हुए देखा होगा लेकिन हम आपको हरिद्वार के एक ऐसे शख्स की कहानी बता रहे हैं जो हर रोज अपनी कार लेकर सड़कों पर जमा कूड़ा कूड़ेदान में डालते हैं। इतना ही नहीं सफाई अभियान की इन्हें ऐसी लगन लगी कि उन्होंने अपनी गाड़ी को कूड़ा वाहन में ही तब्दील कर दिया।
उत्तरी हरिद्वार के रहने वाले 53 साल के नरेश गिरी ट्रैवल व्यवसाई थे। लेकिन साल 2012 में हरिद्वार में कुछ धार्मिक संस्थाओं की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया था जिसमें शहर पूरी तरह से साफ हो गया। स्वच्छता अभियान से नरेश गिरी को ऐसी प्रेरणा मिली की उन्होंने स्वच्छता को ही अपने जीवन का लक्ष्य बना लिया। अब नरेश घरों, दुकानों और चौक चौराहों से अपने हाथों से कूड़ा उठाकर कूड़ेदान तक पहुंचाते हैं। खास बात ये है कि इसके लिए उन्होंने अपनी मारुति 800 कार को भी कूड़ा वाहन में तब्दील कर दिया है।
नरेश गिरी बताते हैं कि उनके बच्चे बैंक में अच्छे पदों पर काम कर रहे हैं। उन्हें किसी से कोई मदद की दरकार नहीं है। लेकिन लोग जब जागरूक होकर अपना कूड़ा सीधा कूड़ेदान में डालते हैं तो इसे वे अपनी सहायता ही समझते हैं। सफाई के प्रति नरेश गिरी के जज्बे को देखकर हरिद्वार नगर निगम की मेयर अनीता और दूसरे लोग भी उनके काम की सराहना कर रहे हैं। मेयर का कहना है कि नरेश गिरी जैसे लोग दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और उन्हें नगर निगम की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा।
आजकल औपचारिकता के लिए और प्रसिद्धि पाने के लिए कई लोग सफाई अभियान चलाते हैं। लेकिन उनका सफाई अभियान सिर्फ फोटो सेशन तक ही सीमित रह जाता है। ऐसे में नरेश गिरी जैसे वॉलिंटियर सफाई को लेकर समाज में सच्ची मिसाल कायम करते हैं।
Inspirational Story in Hindi
Also Read : Google Pay दे रहा है 1 लाख रुपए का लोन, जानिए किन लोगों को मिलेगा लाभ
India News (इंडिया न्यूज),Patna University: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से पटना विश्वविद्यालय…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: CM योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ तैयारी की सोमवार को समीक्षा…
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज अपने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले BJP युवाओं को आकर्षित करने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या का मुद्दा…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का…