India News (इंडिया न्यूज़),International Day of Cooperatives: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज सुबह 11 बजे नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 17वीं भारतीय सहकारी कांग्रेस (Indian Cooperative Congress) को संबोधित किया। यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस (International Day of Cooperatives) के मौके पर आयोजित किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी के ‘सहकार से समृद्धि’ के दृष्टिकोण में दृढ़ विश्वास से प्रेरित होकर, केंद्र सरकार देश में सहकारी आंदोलन को बढ़ावा देने के लिए लगातार कदम उठा रही है। इस दौरान पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि तिलहन की फसलों को बढ़ावा देने के लिए बड़ी मात्रा में फैसले लिए जा रहे हैं।
कैमिकल मुक्त खेती अपनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हाल में ही में एक बहुत बड़ी योजना ‘PM-प्रणाम’ को स्वीकृति दी गई है। इसका लक्ष्य ये है कि ज्यादा से ज्यादा किसान कैमिकल मुक्त खेती अपनाएं इसके तहत ऑर्गेनिक खाद्य उत्पादन पर बल दिया जाएगा। इससे मिट्टी भी सुरक्षित होगी और किसानों की लागत भी कम होगी। इसमें सहकारिता से जुड़े संगठनों का योगदान बहुत अहम है।”
तिलहन की फसलों को बढ़ावा
पीएम ने आगे कहा,”केंद्र सरकार ने एक मिशन, पाम ऑयल शुरू किया है। उसी प्रकार से तिलहन की फसलों को बढ़ावा देने के लिए बड़ी मात्रा में फैसले लिए जा रहे हैं। देश की सहकारिता संस्थाएं इस मिशन की बागडोर थाम लेगी तो आप देखिएगा कितनी जल्दी हम खाद्य तेल के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएंगे।”
ये भी पढ़ें – International Day of Cooperatives: सहकारिता दिवस के मौके पर सभा को संबोधीत करते हुए अमित शाह ने कही ये खास बातें