India News (इंडिया न्यूज़), Foreign Woman With Psychotropic Substance: काफी समय से चर्चा में बनी विदेशी हसीना की डिमांड कई बड़े शहरों में हो रही है। दिल्ली-NCR और उससे सटे कई इलाकों में हो रही पार्टी में चारचांद लगा रही थी। बता दें की इस महिला को पार्टी में शामिल लोगों की कुछ खास मांग को पूरा करने के लिए बुलाया जाता था। इस खास मांग की लत लोगों पर इस कदर सवार थी कि लोग विदेशी हसीना पर पैसों की बौछार करते थे। जैसे ही इसकी खबर दिल्ली पूलिस की स्पेशल सेल को मिली तो फौरन एक्शन लिया गया। जिसके बाद कई ऐसे खुलासे हुए जो सन्न कर देने वाले थे।
- विदेशी हसीना की खास पार्टी
- दिल्ली पुलिस ने खोले दबे राज
Don 3 में आइटम सॉन्ग करेंगी Sobhita Dhulipala? रणवीर सिंह संग दिखाएंगी बोल्डनेस
विदेशी हसीना की खास पार्टी
असल में फेथ राचेल नाम की ये वीदेशी हसिना जो पार्टीयों की जान बनी हुई थी। वो पार्टीज में एक खास तरह की टॉफिज के लिए होती थी। फेथ राचेल के ग्राहक की हैसियत पर निर्भर करता था कि उन्हें कितनी महंगी टॉफी मिलनी चाहिए। जैसा कस्टमर का फाइनेंसियल स्टेटस उस हिसाब से टॉफी की कीमत साथ हीं इस टॉफी को खाने वाले को सब कुछ अलग नजर आने लगता है। आपको बताते चलें कि फेथ राचेल के इन टॉफियों को खास तरीके से से तैयार किया जाता था। जिसमें साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस का इस्तेमाल किया जाता है।
‘शर्म आनी चाहिए तुम्हें…’ कोर्ट में पति के शादी मानने से इनकार करने पर फूटा Dalljiet Kaur का गुस्सा
दिल्ली पुलिस ने खोले दबे राज
अप्रैल 2024 में दिल्ली पुलिस की टिम को इंटेलिजेंस इनपुट मिला था कि दिल्ली और उसके आसपास के शहरों में एक इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट मेस्किलिन नामक ड्रग्स की सप्लाई किया जा रहा है। इंटेल के आधार पर स्पेशल सेल ने इंटरनेशनल ड्रग कार्टेल में मौजु्द लोगों को पकड़ना शुरू कर दिया है। इस काम को अंजाम देने में लगभग 4 माहिने लगे। स्पेशल सेल के डीसीपी अमित कौशिक ने बताया, साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस को आज के समय में बड़ी पार्टीज़ में ‘मेस्केलिन’ के नाम से पहचाना जाता है
उन्होंने बताया कि कार्टेल में शमिल हर व्यक्ति पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही थी। इसी बीच, 14 अगस्त 2024 को दिल्ली पूलिस की स्पेशल सेल टीम ने एक स्पेशल इनपुट के बुनियाद पर दिल्ली के महरौली इलाके में छापेमारी की गई। छापेमारी में फेथ राचेल एक ट्रॉली बैग के साथ पकड़ी गई। तलाशी के समय उसके ट्रॉली बैग से 3.8 किलो बेस्ट गुणों वाला साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस ‘मेस्केलिन’ बरामद किया गया, जिसकी पैकेजिंग ब्रांडेड टॉफी और फिश प्रोडक्ट के रुप में करके छिपाया गया था।