International Trade Fair
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
दिल्ली के प्रगति मैदान में आज से भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला शुरू हो गया है। यह ट्रेड फेयर आज से अगले 5 दिन व्यापारियों के लिए हैं। अत: इन दिन सिर्फ बिजनेस ड्रे ही होंगे। इसके बाद 19 नवंबर से आम लोग भी इस ट्रेड फेयर में प्रवेश कर सकेंगे। यह मेला 27 नवम्बर तक चलेगा। बता दें कि लाखों लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार कोरोना प्रोटोकोल का भी ध्यान रखा जाएगा। इसी के तहत सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर दिल्ली-एनसीआर के केवल 65 मेट्रो स्टेशन पर व्यापार मेले के टिकट मिलेंगे।
आप अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में प्रवेश की टिकट www.bookmyshow.com वेबसाइट पर बुक कर सकते हैं। प्रवेश के समय लोगों को मास्क लगाने और सैनिटाइजेशन होना जरूरी है। दिल्ली मेट्रो रेल कापोर्रेशन व्यापारियों को 14 नवम्बर से, जबकि आम लोग 19 नवम्बर से टिकट देगा। व्यापार मेले की टिकट दिल्ली के 65 मेट्रो स्टेशनों पर मिलेगी। इस ट्रेड फेयर को टिकटों की बिक्री के जरिए ही रेगुलेट किया जाएगा।
टिकट बिक्री से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रगति मैदान के इस परिसर में 35-40 हजार से अधिक लोग ना रहें। इस बार टिकट की दरों में 20 फीसदी का इजाफा भी किया गया है। इसमें वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा। वहीं एडल्ट के लिए टिकट की कीमत 60 रुपए और बच्चों के लिए 40 रुपए रखी गई है। वहीं वीकेंड या फिर छुट्टी के दिन एडल्ट के लिए टिकट की कीमत 120 रुपए और बच्चों के लिए टिकट की कीमत 60 रुपए होगी।
Also Read : adchiroli Encounter में 50 लाख का इनामी जीवा समेत 26 नक्सली ढेर, चार पुलिसकर्मी भी घायल
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में वर्दीधारी सिपाही की हत्या…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Bypolls Result 2024: बिहार सरकार के मंत्री और इमामगंज विधानसभा…
India News(इंडिया न्यूज़),UP By-Election Result 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 23 नवंबर…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal TCP Rates: हिमाचल प्रदेश में घर और व्यावसायिक भवन बनाना…
Maa Kali: 6 राशियों—मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला और मकर—के जातकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव…
India News (इंडिया न्यूज),Haryana Roadways News: हरियाणा के बल्लभगढ़ गांव में बन रहे मोहना बस…