होम / International Yoga Day: योग से भारत की 'आर्थिक सेहत' भी बनी बेहतर, जानें कितना बड़ा हुआ कारोबार

International Yoga Day: योग से भारत की 'आर्थिक सेहत' भी बनी बेहतर, जानें कितना बड़ा हुआ कारोबार

Utkarsha Srivastava • LAST UPDATED : June 21, 2024, 1:02 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), International Yoga Day : आज दुनिया भर में 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश वासियों ने भी इस दिन को योग करके सेलीब्रेट किया है। भारत के पीएम मोदी की पहल पर पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (First Yoga Day) 21 जून, 2015 में मनाया गया था, जिसके बाद से दुनियाभर के लोगों के बीच योग पॉप्युलर हो गया। लोगों के स्वास्थ्य में सुधार करने के साथ-साथ योग अब भारत की ‘आर्थिक सेहत’ को भी बेहतर बनाने का काम कर रहा है। देश भर में योग के कारोबार को लेकर दिलचस्प अपडेट भी सामने आया है।

योग कारोबार को लेकर EMR की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक योग कारोबार की वजह से देश की सर्कुलर इकोनॉमी को बढ़ावा मिल रहा है। योग में इस्तेमाल होने वाले एक्टिव वेयर, योगा मैट और दूसरे सामान की डिमांड बढ़ी है और इसके साथ ही इन सामानों की रीसाइकलिंग पर भी तेजी से काम हो रहा है. EMR की रिपोर्ट में बताया गया है कि 2023 में योग का ग्लोबल मार्केट का साइज करीब 115.43 अरब डॉलर था, जो 2024 से 2032 के बीच 9 फीसदी सालाना की दर से ग्रोथ कर सकता है यानी अनुमान है कि योग कारोबार 2032 तक 250.70 अरब डॉलर तक की बढ़ोत्तरी हो सकती है।

International Yoga Day: योग से हमें जो शक्ति मिलती है.., पीएम मोदी ने श्रीनगर में बारिश के बीच अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को किया संबोधित

योग सेंटर्स और क्लब्स बढ़ने की वजह से रोजगार के मौके भी बढ़े हैं और इंटरनेशनल जागरुकता के बाद भारत में योग इंडस्ट्री 80 अरब डॉलर के आकार तक पहुंच गई है। रिपोर्ट के मुताबिक कोविड के बाद ऑफ लाइन क्लासेस बूम की वजह से इस इंडस्ट्री में 150 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। एक दिलचस्प जानकारी ये भी सामने आई है कि योग प्रोफेशनल्स में सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं की है।

Today Yoga Day: बढ़ती उम्र के साथ योगा रखेगा आपको हेल्दी, यहां जानें 40 की उम्र कैसे करें  शुरुआत

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT