India News (इंडिया न्यूज़), Manipur Internet Ban: मणिपुर के लगातार बिगड़ते हालातों को देखते हुए राज्य में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। कुछ इलाकों में बुधवार, 26 जुलाई को इंटरनेट सर्विस बहाल कर दी गई है। ऐसे में कूकी समुदाय ने अपने लोगों से जुड़ने के लिए अपना अखबार शुरू किया है। जिसके जरिए कूकी समुदाय के लोगों तक जरूरी जानकारियां पहुंच रही हैं। अखबार की 1000 कॉपियां रोजाना छापी जा रही हैं।

रोजाना छापी जा रहीं हजार कॉपियां

एक रिपोर्ट के अनुसार, यह न्यूजपेपर ‘जेलन अवगिन’ नाम से जारी किया गया है। कांगपोकपी शहर में रहने वाले कूकी समुदाय के लोगों ने राज्य में इस नई पहल की शुरूआत की है। इस अखबार का मकसद सिर्फ समुदाय से जुड़ी हुई खबरें पहुंचाना है। न्यूजपेपर के असिस्टेंट एडिटर हाओपु ने कहा, सूत्रों से मिली जानकारी की सहायता की मदद से अखबार में वह खबरें पब्लिश कर रहे हैं। हर रोज इस अखबार की 1000 कॉपियां छापी जा रही हैं। जो पूरे शहर में बांटी जाती हैं। इसके साथ ही जगह-जगह पर शहर में इंफोर्मेशन सेंटर भी बनाए गए हैं।

कूकी नेतृत्व की योजनाओं से जुड़ी खबरें भी छापी जा रही

कूकी समुदाय के इस अखबार में कूकी नेतृत्व की योजनाओं से जुड़ी खबरों के साथ-साथ प्रदर्शन और हिंसा खबरें छापी जाती हैं। उन्होंने कहा कि लिमिटेड इंटरनेट होने के कारण काफी मुश्किल हो रहा है। मगर फिर भी वह जानकारियां इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं। अखबार के डिस्ट्रीब्यूटर मोनम ने कहा कि शहर के हर कोने तक वह इस न्यूजपेपर को देने जाते हैं। बता दें कि मणिपुर में 3 मई से जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। इस हिंसा में अब तक 142 से भी अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
Also Read: