सपा नेता ने अर्पित की महंत को श्रद्धांजलि
इंडिया न्यूज, प्रयागराज:
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का सोमवार शाम बाघंबरी मठ में निधन हो गया। पुलिस के अनुसार महंत ने आत्महत्या की। शिष्यों ने बतया कि महंत नरेंद्र गिरि पिछले कुछ दिनों से तनाव में थे। कुछ शिष्य महंत की हत्या किए जाने का भी आरोप लगा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस मामले में सभी एंगल से जांच कर रही है। वहीं सपा नेता अखिलेश यादव ने महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में कहा कि पूरा देश सच्चाई जानना चाहता है। इस मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि महंत के शिष्य न केवल देश बल्कि पूरी दूनिया में मौजूद हैं। सच्चाई सबके सामने आनी चाहिए।

Read  More : उलझ रहीं Mahant Narendra Giri की संदिग्ध मौत की गुत्थी

स्वामी आनंद गिरी पुलिस हिरासत में

यूपी पुलिस स्वामी आनंद गिरि को लेकर पहुंची प्रयागराज, पुलिस लाइन में स्वामी आनंद गिरी को रखा गया है। महंत नरेंद्र गिरि को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में हैं आनंद गिरी को नामजद किया गया है। वहीं पुलिस ने महंत नरेंद्र गिरि के सरकारी गनर अजय सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि अजय सिंह महंत नरेंद्र गिरि के बेहद करीबी लोगों में से एक है।

महंत नहीं लिख सकते सुसाइड नोट : सरस्वती

महंत नरेंद्र गिरि की मौत पर अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा है कि महंत नरेंद्र गिरि मुश्किल से हस्ताक्षर कर पाते थे। वे कभी भी इतना बड़ा सुसाइड नोट नहीं लिख सकते थे।