India News (इंडिया न्यूज़), Rekha Jhunjhunwala: देश के दिग्गज निवेशकों में रेखा झुनझुनवाला को गिना जाता है। इसी वजह से निवेशकों की नजर इनके पोर्टफोलियो पर बनी ही रहती है। उन्होंने जिन कंपनियों में भी निवेश किया, वह मल्टीबैगर साबित होती हैं। हालांकि अब रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव हुआ है। निवेशक ने टाटा ग्रुप की टाटा कम्युनिकेशंस समेत 4 अन्य कंपनियों में भी अपनी हिस्सेदारी बेची है। इन सभी कंपनियों की हिस्सेदारी उन्होंने मार्च तिमाही में ही बेची थी। जानकारी के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला की टाटा कम्युनिकेशंस में दिसंबर तिमाही के अंत तक 1.8 फीसदी हिस्सेदारी थी। जो अब मार्च तिमाही के अंत में उनकी हिसेदारी करीबन 1.6 फीसदी रह गई है।
टाटा कम्युनिकेशंस के अलावा रेखा झुनझुनवाला ने राघव प्रोडक्टिविटी एनहांसर्स, केनरा बैंक, फोर्टिस हेल्थकेयर और एनसीसी में भी अपनी हिस्सेदारी कम की है। दरअसल रेखा झुनझुनवाला के पति राकेश झुनझुनवाला भी दिग्गज निवेशक थे।बता दें कि, निवेशक रेखा झुनझुनवाला की राघव प्रोडक्टिविटी में हिस्सेदारी अब 0.1 फीसदी रह गई है। इसके साथ ही केनरा बैंक, फोर्टिस हेल्थकेयर और एनसीसी में उन्होंने 0.6 फीसदी हिस्सेदारी बेची है। साल 2024 में सिलिका रैमिंग मास बनाने वाली कंपनी राघव प्रोडक्टिविटी के शेयर 15 फीसदी नीचे जा चुके हैं। कई निवेशकों ने इस शेयर से दूरी बनानी शुरू कर दी है।
BharatPe CEO: नलिन नेगी को मिली नई जिम्मेदारी, भारतपे को साल भर बाद मिला सीईओ
बता दें कि, केनरा बैंक पिछले वित्त वर्ष से ही लगातार अच्छे रिटर्न दे रहा है। पिछले 12 महीनों में यह 100 फीसदी और इस साल 38 फीसदी ऊपर जा चुका है। निवेशक रेखा झुनझुनवाला की अब एनसीसी में 12.5 फीसदी और फोर्टिस में 4.1 फीसदी हिस्सेदारी है। दरअसल, रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो से जुड़ी यह जानकारी मार्च तिमाही के नतीजों से निकलकर सामने आई है। वहीं वो लगभग 26 कंपनियों में हिस्सेदार हैं। गौरतलब है कि उनकी नेट वर्थ लगभग 50,230 करोड़ रुपये है। उनके पास टाटा मोटर्स, इंडियन होटल्स, टाइटन, नजारा टेक और डेल्टा कॉर्प जैसी बड़ी कंपनियों की हिस्सेदारी है।
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: राजस्थान के सिरोही जिले के शिवगंज शहर में तेंदुए की हलचल…
India News (इंडिया न्यूज),Dhanushkodi's Railway: मोदी सरकार की विरासत के साथ विकास की पहल का सार्थक…
India News(इंडिया न्यूज)Saif Ali Khan Attacked: एक्टर सैफ अली खान पर हमले के मामले में…
India Champions Trophy Squad: लंबे इंतजार के बाद BCCI ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए…
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ 2025 में भारतीय संस्कृति और आस्था का अद्भुत…
India News (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: देश और दुनिया से लाखों श्रद्धालु इन दिनों प्रयागराज…