India News (इंडिया न्यूज), Devendra Fadnavis News : इतने दिन से चल रही खिंचतान के बाद अब जाकर सीएम फेस फाइनल हो गया है। देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। देवेंद्र फडणवीस सीएम पद की शपथ गुरुवार (5 दिसंबर) को लेंगे। सीएम के अलावा अजित पवार और एकनाथ शिंदे भी डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे। देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लगने के बाद से फडणवीस के शपथ समारोह के आमंत्रण पत्र की तस्वीर सामने आने लगी हैं। आमंत्रण पत्र की तस्वीरों को ध्यान से देखें तो उसके मुताबिक कल शाम साढ़े पांच बजे मुंबई के आजाद मैदान में शपथ समारोह होगा। इस ऐतिहासिक मैदान में पीएम मोदी के साथ बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे।
एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के सीएम पद को लेकर पेंच फंसा हुआ था। लेकिन बीजेपी विधायक दल की बैठक में फडणवीस के नाम पर मुहर लग गई है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत पाटील और सुधीर मुनगंटीवार ने देवेंद्र फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा। पंकजा मुंडे और प्रविण दरेकर ने अनुमोदन दिया। अपने नाम का ऐलान होते ही देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी नेताओं ने गुलदस्ता देकर सीएम बनने पर बधाई दी। सीएम पद के लिए चुने जाने पर फडणवीस पगड़ी पहने खुश नजर आए।
देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। इससे पहले वो अक्टूबर 2014 से पांच साल तक सीएम रहे थे। वो 23 नवंबर 2019 से 28 नवंबर 2019 तक दूसरी बार सीएम रहे थे।विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद फडणवीस ने कहा कि, हमें एक बड़ा लक्ष्य लेकर चलना है। हम किसी एक को लेकर नहीं चल रहे हैं, हम सभी को साथ लेकर चल रहे हैं। महाराष्ट्र को आगे ले जाने के लिए हम तैयार हैं। उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार का दिल से धन्यवाद प्रकट करता हूं।
पहले जानलेवा हवा फिर मिली सजा, हमले के बाद सुखबीर सिंह बादल को क्यों धोने पड़े मंदिर में बर्तन?
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh Naxal Narayanpur: नक्सल विरोधी सर्च अभियान में 3 दिसंबर को जिला…
Assam Imposes Complete Ban On Beef: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार (4…
Tuberculosis in India: टीबी पिछले कई दशकों से भारत में कहर बरपा रहा है। देश…
Sheikh Hasina: बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अल्पसंख्यकों के कथित उत्पीड़न को लेकर…
India News (इंडिया न्यूज),CM Nitish Kumar Will Go To Mumbai: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार…
Air Intelligence Unit: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट में जांच में एक शख्स…